पाकिस्तान के पास आने वाला है ये नया फाइटर जेट! जानें किस तकनीक पर करता है, काम क्या भारत की बढ़ेगी चिंता

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>J35-A:</strong> आज की बदलती हुई वैश्विक सुरक्षा स्थिति में सैन्य तकनीक का तेजी से विकास हो रहा है. हाल ही में जिस तरह ईरान ने अपनी ‘Khorramshahr-4’ जैसी लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल से अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया, उसी तरह पाकिस्तान भी अपने पड़ोसियों को ध्यान में रखते हुए तेजी से खुद को हथियारों से लैस कर रहा है. खासकर, पाकिस्तान को चीन से मिल रहे आधुनिक हथियारों और फाइटर जेट्स ने उसकी वायुसेना की ताकत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. इन हथियारों में सबसे चर्चित नाम है J-35A स्टील्थ फाइटर जेट.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या है J-35A?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">J-35A एक अगली पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, जिसे चीन ने अपने घरेलू रक्षा निर्माता AVIC (Aviation Industry Corporation of China) की मदद से विकसित किया है. इसे पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स की श्रेणी में रखा जाता है जो तकनीकी रूप से अमेरिका के F-35 के समकक्ष माना जा रहा है. पाकिस्तान के पास यह विमान आना न केवल उसकी हवाई शक्ति को मजबूत करेगा बल्कि उसे भारत जैसे प्रतिद्वंद्वी देशों के सामने अधिक आत्मविश्वास भी देगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>तकनीकी ताकत और स्टील्थ तकनीक</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">J-35A की सबसे बड़ी खासियत है इसकी स्टील्थ तकनीक. इसका डिजाइन ऐसा है कि यह रडार की पकड़ में आसानी से नहीं आता, जिससे यह दुश्मन के इलाके में घुसकर बिना पकड़े मिशन पूरा कर सकता है. यह विमान डुअल इंजन से लैस है और इसकी स्पीड 1.8 मैक तक पहुंच सकती है. यह हवा में 2000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज में ऑपरेशन कर सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>हथियार प्रणाली</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फाइटर जेट में हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, हवा से जमीन पर हमले वाली लेजर-गाइडेड बम और एडवांस्ड रडार सिस्टम लगे हैं. इसमें PL-15 और PL-10 जैसी लंबी दूरी की मिसाइलों को शामिल किया गया है जो दुश्मन के फाइटर जेट्स को काफी दूरी से ही खत्म करने की क्षमता रखती हैं. इससे पाकिस्तान को लंबी दूरी से ही टारगेट को मार गिराने की ताकत मिल जाती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>भारत के लिए खतरा?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान यदि J-35A जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स को अपने बेड़े में शामिल करता है, तो यह भारत के लिए रणनीतिक खतरा बन सकता है. हालांकि भारत के पास राफेल और तेजस जैसे उन्नत फाइटर जेट्स हैं, फिर भी चीन की मदद से पाकिस्तान की बढ़ती ताकत को हल्के में नहीं लिया जा सकता.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" करोड़ पासवर्ड लीक होने के बाद गूगल ने दी चेतावनी, तुरंत कर लें ये काम नहीं तो हो सकता है नुकसान</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!