<p style="text-align: justify;">गूगल ने अपने नए AI फीचर ‘Ask Photos’ को फिलहाल के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह फैसला यूज़र्स की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लिया गया है, जिसमें फीचर की धीमी स्पीड, कम गुणवत्ता और उपयोग में परेशानी की बात कही गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">’Ask Photos’ फीचर को पिछले साल टेस्टिंग के तौर पर कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए लॉन्च किया गया था. इसका उद्देश्य था कि लोग अपनी फोटो गैलरी में आम भाषा में सवाल पूछकर किसी खास तस्वीर को खोज सकें. मसलन, यूज़र पूछ सकते थे, "पिछली दिवाली की फोटोज़ दिखाओ" या "जिस फोटो में केक है वो दिखाओ."</p>
<p style="text-align: justify;">यह सुविधा गूगल के Gemini AI मॉडल पर आधारित है, जो फोटोज़ में मौजूद टेक्स्ट, चेहरे, घटनाएं और अन्य चीज़ों को समझकर यूज़र को सही रिजल्ट दिखाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">लेकिन हाल ही में कई यूज़र्स ने इसकी परफॉर्मेंस को लेकर नाराज़गी जताई. इसके बाद गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर जेमी एस्पिनॉल ने X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी कि "Ask Photos अभी उस स्तर पर नहीं है, जैसा हमने सोचा था." उन्होंने यह भी कहा कि फीचर को फिलहाल बहुत कम यूज़र्स के लिए बंद किया गया है और कंपनी इसे दोबारा बेहतर बनाकर लॉन्च करेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> जल्द आएगा नया और बेहतर वर्जन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गूगल ने बताया है कि लगभग दो हफ्तों के भीतर इस फीचर का एक नया वर्जन पेश किया जाएगा, जिसमें स्पीड, रिज़ल्ट की क्वालिटी और यूज़र अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> सर्च के अन्य फीचर्स में सुधार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">’Ask Photos’ के साथ-साथ गूगल फोटोज़ की सामान्य सर्च क्षमता में भी कुछ सुधार किए गए हैं. अब यूज़र फोटो सर्च करते समय "कोट्स" ("") का उपयोग कर सकते हैं ताकि उन्हें बिल्कुल सटीक रिज़ल्ट मिल सके. जैसे कि फाइल नाम, कैमरा मॉडल, कैप्शन या फोटो में मौजूद टेक्स्ट.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर यूज़र कोट्स का इस्तेमाल नहीं करते, तो अब गूगल उन्हें विज़ुअल मैच यानी तस्वीरों से मिलते-जुलते रिज़ल्ट भी दिखाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> AI फीचर्स पर लगातार निगरानी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने अपने किसी AI फीचर को बीच में रोक दिया हो. इससे पहले ‘AI Overview’ और ‘Gemini Image Generator’ जैसे फीचर्स को भी कंपनी ने अस्थायी रूप से बंद किया था, जब उन्हें लेकर गलत जानकारी या ऐतिहासिक गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई थीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> गूगल की प्रतिबद्धता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गूगल का कहना है कि वह AI के ज़रिए फोटो ब्राउज़िंग को और आसान, तेज़ और इंसानी भाषा के करीब बनाना चाहता है. कंपनी का इरादा है कि यूज़र्स को केवल कीवर्ड टाइप करने की जगह अब सीधे बोलचाल की भाषा में सर्च करने की सुविधा मिले.</p>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल ‘Ask Photos’ भले ही बंद है, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य अब भी कायम है — यूज़र्स को उनकी यादों तक पहुंचने का एक स्मार्ट, आसान और नए जमाने का तरीका देना.</p>
फीडबैक के बाद गूगल ने रोका 'Ask Photos' फीचर, जल्द आएगा अपडेटेड वर्जन
Related articles