<p style="text-align: justify;"><strong>Instagram or Youtube:</strong> आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह एक बड़ा करियर ऑप्शन बन चुका है. लाखों लोग Instagram और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि Instagram और YouTube में से किस प्लेटफॉर्म से ज्यादा कमाई होती है? आइए जानते हैं विस्तार से.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>YouTube कमाई का बादशाह</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां कंटेंट क्रिएटर्स को Google के AdSense के जरिए विज्ञापनों से डायरेक्ट कमाई होती है. इसका मतलब है कि अगर आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आते हैं तो आपको विज्ञापनों से अच्छा रेवेन्यू मिलता है. YouTube पर कमाई के कई रास्ते होते हैं:</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>Ad Revenue (CPM/Views)</li>
<li>Channel Memberships</li>
<li>Super Chat और Super Stickers (Live स्ट्रीमिंग पर)</li>
<li>Sponsorships और Brand Deals</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">YouTube का बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका वीडियो Evergreen है तो वह सालों तक व्यूज लाता रहेगा और आपको लगातार कमाई होती रहेगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Instagram ब्रांड डील्स का हॉटस्पॉट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Instagram मुख्य रूप से फोटो और शॉर्ट वीडियो (Reels) पर आधारित प्लेटफॉर्म है. यहां डायरेक्ट विज्ञापन से उतनी कमाई नहीं होती, जितनी YouTube पर होती है. हालांकि, Instagram पर ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप के जरिए कमाई की जाती है. खासतौर पर Fashion, Beauty, Fitness और Lifestyle से जुड़े क्रिएटर्स को अच्छी डील्स मिलती हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>Instagram से कमाई के मुख्य साधन हैं</strong></h3>
<ul style="text-align: justify;">
<li>Brand Collaborations & Sponsorships</li>
<li>Affiliate Marketing</li>
<li>Instagram Subscriptions (कुछ देशों में)</li>
<li>Product Promotions/Influencer Marketing</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">Instagram पर ज्यादा फॉलोअर्स और एंगेजमेंट होने पर कंपनियां मोटी रकम ऑफर करती हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कौन सा प्लेटफॉर्म है ज्यादा फायदेमंद?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप लंबी अवधि में स्थायी कमाई चाहते हैं और वीडियो क्रिएशन में माहिर हैं तो YouTube ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. यहां कंटेंट पुराना होने के बावजूद कमाई होती रहती है. वहीं, अगर आपका कंटेंट शॉर्ट-फॉर्म, ट्रेंडिंग और ब्रांड्स को टार्गेट करता है तो Instagram कम समय में ज्यादा ब्रांड डील्स दिला सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" घंटे तक हवा में रहकर दुश्मन पर करता है खतरनाक हमला, इस हथियार तकनीक के बारे में जानकर दुश्मनों के उड़ जाएंगे होश</a></strong></p>
Instagram या YouTube! कहां से होती है ज्यादा कमाई? जानिए पूरी सच्चाई
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles