<p style="text-align: justify;"><strong>X Update:</strong> सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है जिसके ज़रिए यूज़र्स को यह दिखाया जाएगा कि कौन-सी पोस्ट लोगों को सबसे ज़्यादा पसंद आ रही है. इस फीचर का मकसद है यूज़र एंगेजमेंट को बढ़ाना और उन कंटेंट को हाईलाइट करना जो बड़ी संख्या में लोगों को पसंद आ रहे हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>’Community Notes’ की मदद से ढूंढी जाएंगी सबसे पसंदीदा पोस्ट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गुरुवार को ‘Community Notes’ के आधिकारिक अकाउंट ने एक पायलट टेस्ट की जानकारी दी. इसमें कुछ चुनिंदा योगदानकर्ताओं को यह नया फीचर दिखेगा जहाँ उन्हें कुछ पोस्ट पर एक "callout" (नोटिफिकेशन) दिखाई देगा. यह संकेत देगा कि उस पोस्ट को शुरुआती स्तर पर अच्छी संख्या में लाइक्स मिल रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद ये योगदानकर्ता उस पोस्ट को रेट और फीडबैक दे सकते हैं जिससे यह समझने में मदद मिलेगी कि वो पोस्ट वाकई में अलग-अलग सोच रखने वाले यूज़र्स को पसंद आ रही है या नहीं.</p>
<p style="text-align: justify;">यदि किसी पोस्ट को कई सकारात्मक रेटिंग्स मिलती हैं, तो उस पर यह मैसेज दिखने लगेगा कि यह पोस्ट विभिन्न यूज़र समूहों द्वारा पसंद की गई है. जिन योगदानकर्ताओं की राय से पोस्ट को यह मान्यता मिलेगी, उन्हें इसके बारे में एक नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>’Got Likes’ सेक्शन भी होगा लाइव</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">’Community Notes’ की वेबसाइट पर एक नया ‘Got Likes’ सेक्शन भी जोड़ा जाएगा, जहाँ ऐसी सभी पोस्ट दिखाई जाएंगी जिन्हें व्यापक सराहना मिली है. शुरुआत में यह फीचर केवल अमेरिका के कुछ चुनिंदा योगदानकर्ताओं के साथ टेस्ट किया जा रहा है लेकिन कंपनी इसे धीरे-धीरे और विस्तार देने की योजना बना रही है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया में यूज़र इंगेजमेंट को नया मोड़</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">यह नया प्रयोग X प्लेटफॉर्म पर Community Notes को सीधे यूज़र पसंद के आंकड़ों से जोड़ने की एक अनूठी पहल है. इससे न केवल यूज़र्स को बेहतर कंटेंट दिखाने में मदद मिलेगी बल्कि सोशल मीडिया पर बातचीत को ज़्यादा पारदर्शी और सामूहिक सहभागिता से भरपूर बनाने की दिशा में भी यह बड़ा कदम माना जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" गूगल क्रोम की छुट्टी कर देगा सैम आल्टमैन का GPT-5 , जानिए कैसे करेगा काम</a></strong></p>
अब X बताएगा कौनसी पोस्ट को लोग सबसे ज्यादा लाइक करते हैं! क्या आपकी पोस्ट है ट्रेंडिंग में?
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles