<p data-start="98" data-end="430">भारत में साइबर अपराध बेलगाम होता जा रहा है. गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 में देशभर में साइबर फ्रॉड के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जहां 2023 में साइबर अपराध से 7,465 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी, वहीं 2024 में यह आंकड़ा 206% की उछाल के साथ ₹22,845 करोड़ तक पहुंच गया.</p>
<p data-start="432" data-end="756">गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने लोकसभा में बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) और सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम (CFCFRMS) पर 2024 में कुल 36.40 लाख वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज की गई हैं. यह आंकड़ा 2023 में दर्ज 24.4 लाख मामलों से कहीं अधिक है.</p>
<h3 data-start="758" data-end="790">बढ़ते अपराध, डरावने आंकड़े</h3>
<p data-start="792" data-end="1012">मंत्री के अनुसार, 2024 में 22.7 लाख साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हुईं, जबकि 2023 में यह संख्या 15.9 लाख थी. यानी एक साल में साइबर क्राइम में 42% की बढ़ोतरी हुई है, जो देशभर के लोगों के लिए चिंता का विषय है.</p>
<h3 data-start="1014" data-end="1050">सरकार ने कई लोगों के पैसे बचाए</h3>
<p data-start="1052" data-end="1230">सरकार ने इस चुनौती से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं. CFCFRMS की मदद से अब तक 17.8 लाख शिकायतों के आधार पर लगभग ₹5,489 करोड़ रुपए की रकम को धोखाधड़ी से बचाया जा चुका है.</p>
<p data-start="1232" data-end="1466">इसके अलावा, पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने 9.42 लाख से अधिक सिम कार्ड और 2,63,348 मोबाइल IMEI को ब्लॉक किया है. वहीं, Pratibimb मॉड्यूल की मदद से अब तक 10,599 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.</p>
<h3 data-start="1468" data-end="1497">ऐसे बचें साइबर फ्रॉड से</h3>
<p data-start="1499" data-end="1572"> <em> साइबर विशेषज्ञों और सरकार द्वारा सुझाए गए सुरक्षा उपाय इस प्रकार हैं</em>:</p>
<p data-start="1576" data-end="1617">-संदिग्ध लिंक, ईमेल और कॉल से सतर्क रहें</p>
<p data-start="1620" data-end="1687">-मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें</p>
<p data-start="1690" data-end="1734">-केवल सुरक्षित वेबसाइट (https) ही खोलें</p>
<p data-start="1737" data-end="1785">-अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें</p>
<p data-start="1788" data-end="1855">-अपने मोबाइल और कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर नियमित रूप से अपडेट रखें</p>
<p data-start="1858" data-end="1931">-पब्लिक वाई-फाई से लॉगिन या बैंकिंग जैसी संवेदनशील गतिविधियां न करें</p>
सावधान! भारत में साइबर फ्रॉड बेकाबू, 2024 में ₹22,845 करोड़ की ठगी, जानिए कैसे रहें सुरक्षित
Related articles