<p style="text-align: justify;"><strong>BSNL:</strong> बार-बार मोबाइल रिचार्ज से परेशान लोगों के लिए BSNL एक शानदार तोहफा लेकर आया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान 997 रुपये में लॉन्च किया है जो 160 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है. यह प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो एक बार रिचार्ज करके महीनों तक टेंशन फ्री रहना चाहते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>997 रुपये वाले प्लान में क्या मिलेगा?</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>160 दिन की वैधता (5 महीने से भी ज्यादा)</li>
<li>हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, इसके बाद स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है</li>
<li>अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सभी नेटवर्क्स पर</li>
<li>100 SMS प्रतिदिन</li>
<li>यानि पूरे रिचार्ज पीरियड में आपको कुल 320GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा जो बजट प्लान के हिसाब से काफी अच्छा है.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>किसके लिए है ये प्लान?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो हर महीने रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं. छोटे शहरों, छात्रों, वर्किंग प्रोफेशनल्स, और सीनियर सिटीज़न्स के लिए एकदम सही. सेकेंडरी नंबर या बैकअप SIM के लिए भी बढ़िया विकल्प है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कम कीमत में ज्यादा वैल्यू</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">जहां Jio, Airtel और Vi जैसे प्राइवेट ऑपरेटर्स तगड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहीं BSNL इस प्लान के ज़रिए लॉन्ग-टर्म वैल्यू ऑफर कर रहा है न कि केवल दिखावटी ऑफर्स. BSNL के ज़्यादातर इलाकों में 4G कवरेज अब भी पूरी तरह नहीं फैली है लेकिन जिन जगहों पर नेटवर्क अच्छा है, वहां यह प्लान काफी उपयोगी साबित हो सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जियो का 84 दिन और 365 दिनों वाला प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो भी यूजर्स को बेहतरीन प्लान्स ऑफर करता है. जियो का 458 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में आपको 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. साथ ही 1000 फ्री SMS भी मिलेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा जियो का 1958 रुपये वाला प्लान पूरे 365 दिन की वैधता के साथ आता है. अगर आप एक बार रिचार्ज करके पूरे साल बेफिक्र रहना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए है. इसमें 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, 3600 फ्री SMS मिलेंगे और Jio के ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Airtel का सालाना प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एयरटेल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 3599 रुपये की कीमत वाला एक साल का प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसमें यूजर को पूरे 365 दिन की वैधता मिलती है. इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके साथ ही हर दिन 100 SMS फ्री दिए जाते हैं. इंटरनेट डेटा की बात करें तो इसमें रोजाना 2GB डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" हो गया Apple का iOS 26 पब्लिक बीटा अपडेट! जानें क्या है नया और कैसे करें इंस्टॉल</a></strong></p>
BSNL का धमाका! 997 रुपये में 160 दिनों तक मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स, Airtel और Jio की बढ़ गई टेंशन
Related articles