<p style="text-align: justify;"><strong>Whatsapp Call Without Internet:</strong> Google ने हाल ही में अपना नया Pixel 10 सीरीज पेश किया है. इस बार फोन में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल रहे हैं, लेकिन जो फीचर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वह है WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल के लिए सैटेलाइट नेटवर्क सपोर्ट. इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास मोबाइल सिग्नल या वाई-फाई उपलब्ध नहीं है तब भी आप WhatsApp कॉल कर पाएंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;">कब से मिलेगा नया फीचर?</h2>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en"><a href=" has you covered on and off the grid 📍 Pixel devices will be the first to offer voice and video calls on <a href=" over a satellite network starting 8/28¹ 🌍 <a href="
— Made by Google (@madebygoogle) <a href=" 22, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">Google ने एक्स (X) पर पोस्ट करके जानकारी दी कि यह सैटेलाइट-बेस्ड WhatsApp कॉलिंग फीचर 28 अगस्त से उपलब्ध होगा यानी उसी दिन जब Pixel 10 सीरीज पहली बार बिक्री के लिए जाएगी. इस फीचर को एक्टिवेट करने पर फोन की स्टेटस बार में सैटेलाइट का आइकन दिखाई देगा जो यह बताएगा कि कॉल सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए हो रही है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">क्या होंगी शर्तें और सीमाएं?</h2>
<p style="text-align: justify;">Google के मुताबिक, WhatsApp पर सैटेलाइट कॉलिंग फिलहाल कुछ चुनिंदा नेटवर्क कैरियर्स के साथ ही काम करेगी. इसके अलावा, इस फीचर का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त शुल्क भी लग सकता है. अभी यह साफ नहीं है कि सैटेलाइट के जरिए सिर्फ कॉल की सुविधा मिलेगी या फिर मैसेजिंग भी संभव होगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;">Apple से अलग Google की बढ़त</h2>
<p style="text-align: justify;">Apple भी पहले से अपने iPhones में सैटेलाइट फीचर दे रहा है लेकिन वह केवल इमरजेंसी टेक्स्ट मैसेज भेजने तक सीमित है. वहीं, Google का यह कदम उपयोगकर्ताओं को एक कदम आगे ले जाता है क्योंकि वे सीधे WhatsApp पर वॉइस और वीडियो कॉल कर पाएंगे. यह खासकर उन इलाकों में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जहां मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह गायब हो जाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">स्मार्टवॉच में भी सैटेलाइट सपोर्ट</h2>
<p style="text-align: justify;">सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि Pixel Watch 4 LTE मॉडल्स को भी सैटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट करने की सुविधा दी जाएगी. यह इसे दुनिया की पहली ऐसी वॉच बना देगा जो सीधे सैटेलाइट से जुड़ सकती है. इस वॉच में Snapdragon W5 Gen 2 चिप का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह आपातकालीन संदेश भेजने में सक्षम होगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;">Samsung Galaxy S25 Ultra को टक्कर देता है Google Pixel 10</h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप प्रीमियम फ्लैगशिप फोन की तलाश में हैं तो Google Pixel 10 के अलावा Samsung Galaxy S25 Ultra भी बाजार में शानदार विकल्प है. इसमें Snapdragon 8 Elite “For Galaxy” प्रोसेसर, 6.8-इंच Dynamic AMOLED डिस्प्ले और 200MP कैमरा जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलते हैं. साथ ही 5,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट इसे और बेहतर बनाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" हजार रुपये सस्ता हो गया गूगल का ये प्रीमियम फोन! 16GB रैम के साथ मिलता है 42MP का फ्रंट कैमरा</a></strong></p>
अब बिना इंटरनेट के होगी WhatsApp कॉल, गूगल ने कर दिया सबको हैरान, जानें क्या है प्लान
Related articles