अब बिना WhatsApp वालों से भी होगी चैटिंग! जल्द आ रहा धमाकेदार फीचर, जानिए कैसे करेगा कमाल

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Whatsapp New Feature:</strong> WhatsApp एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूज़र्स को उन लोगों से भी बात करने की सुविधा देगा जिनके पास न तो WhatsApp अकाउंट है और न ही ऐप इंस्टॉल है. WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल Android बीटा वर्ज़न 2.25.22.13 में टेस्टिंग स्टेज में है और आने वाले हफ्तों में रोलआउट किया जा सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा नया गेस्ट चैट फीचर?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फीचर का नाम होगा "Guest Chats", जिसमें WhatsApp यूज़र एक इनवाइट लिंक के ज़रिए नॉन-यूज़र से डायरेक्ट चैट शुरू कर सकेंगे. खास बात ये है कि रिसीवर को न WhatsApp इंस्टॉल करने की जरूरत होगी और न ही अकाउंट बनाने की. वो लिंक पर क्लिक करके एक सिक्योर वेब इंटरफेस के ज़रिए चैट एक्सेस कर सकेंगे बिल्कुल WhatsApp Web जैसा अनुभव.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>प्राइवेसी भी फुल सिक्योर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp का दावा है कि गेस्ट चैट्स के सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे जिससे सिर्फ भेजने और पाने वाले ही मैसेज देख सकेंगे. यह फीचर पूरी तरह से WhatsApp के इंटरनल सिस्टम पर आधारित रहेगा जिससे एक्सपीरियंस स्मूद और भरोसेमंद रहेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कुछ सीमाएं भी होंगी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, गेस्ट चैट में कुछ पाबंदियां भी होंगी:</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>फोटो, वीडियो या GIF शेयर नहीं कर सकेंगे</li>
<li>वॉयस और वीडियो मैसेज का ऑप्शन नहीं होगा</li>
<li>कॉलिंग की सुविधा भी नहीं मिलेगी</li>
<li>यह फीचर केवल वन-ऑन-वन चैट के लिए होगा, ग्रुप चैट का सपोर्ट नहीं रहेगा</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp की रणनीति क्या है?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp शायद इस फीचर के ज़रिए नॉन-यूज़र्स को ऐप ट्राय कराने का आसान तरीका देना चाहता है ताकि बिना फुल साइनअप के लोग चैटिंग का अनुभव ले सकें. यह एक लो-फ्रिक्शन तरीका हो सकता है उन्हें WhatsApp की दुनिया से जोड़ने का.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कब तक मिलेगा ये फीचर?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल कंपनी इस फीचर की इंटरनल टेस्टिंग कर रही है. इसकी कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट घोषित नहीं हुई है लेकिन आने वाले महीनों में यह बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो सकता है और फिर पब्लिक रोलआउट की संभावना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" Gemini ऐप में आया नया फीचर! अब डीप सर्च के साथ मिलेगा एआई का नया अनुभव, जानें कैसे उठाएं लाभ</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!