अब Instagram पर सब नहीं कर पाएंगे Live! जानिए किसे मिला लाइव जाने का अधिकार

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Instagram Live:</strong> इंस्टाग्राम ने अपने लाइव-स्ट्रीमिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया है. अब सिर्फ वे ही यूज़र्स लाइव जा सकेंगे जिनके पास कम से कम 1,000 फॉलोअर्स हैं. यह नई पॉलिसी हाल ही में भारत में लॉन्च की गई नई DM और ब्लॉकिंग सुविधाओं के बाद लागू की गई है. जिन यूज़र्स के फॉलोअर्स 1,000 से कम हैं, वे अब भी वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल करके अपने दर्शकों से जुड़ सकेंगे, लेकिन लाइव का विकल्प उनके लिए बंद रहेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>छोटे क्रिएटर्स के लिए झटका</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस नए नियम का असर खासकर छोटे कंटेंट क्रिएटर्स पर पड़ेगा जो लाइव जाकर अपने फॉलोअर्स से जुड़ने की कोशिश करते थे. अब उन्हें अपनी ऑडियंस बढ़ाने के लिए पहले 1,000 फॉलोअर्स हासिल करने होंगे. कंपनी ने इस बदलाव की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कदम संसाधनों की बचत और सिस्टम को हल्का रखने के लिए उठाया गया है क्योंकि लाइव स्ट्रीमिंग में भारी सर्वर और डेटा की खपत होती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक लगाने की कोशिश?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कई यूज़र्स का मानना है कि इंस्टाग्राम इस बदलाव के ज़रिए आपत्तिजनक या अश्लील लाइव कंटेंट को रोकना चाहता है. यदि कोई यूज़र इस प्रकार की सामग्री के लिए बैन होता है तो उसे फिर से लाइव करने के लिए 1,000 फॉलोअर्स इकट्ठा करने होंगे. इस तरह, लाइव फीचर को जिम्मेदार और सीमित दायरे में लाकर उसके दुरुपयोग की संभावना कम की जा सकती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>दूसरे प्लेटफॉर्म्स की तरह ही पॉलिसी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इंस्टाग्राम का यह कदम अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह ही है. उदाहरण के तौर पर, यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कम से कम 50 सब्सक्राइबर्स चाहिए होते हैं जबकि टिकटॉक पर यह संख्या 1,000 फॉलोअर्स की है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>युवा यूज़र्स के लिए नई सुरक्षा सुविधाएं</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही, इंस्टाग्राम ने किशोर यूज़र्स के लिए DM सेक्शन में दो नए सुरक्षा फीचर्स भी लॉन्च किए हैं. अब जब कोई टीनएजर किसी से चैट शुरू करेगा even अगर वे दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते हों तो इंस्टाग्राम उन्हें कुछ सुरक्षा टिप्स दिखाएगा. इनमें बताया जाएगा कि दूसरे यूज़र की प्रोफाइल को ध्यान से देखें और निजी जानकारी साझा करने से पहले सोचें. इतना ही नहीं, अब चैट विंडो में सामने वाले व्यक्ति का अकाउंट कब बना था (महीना और साल) यह भी दिखेगा. इससे युवा यूज़र्स को फर्जी या संदिग्ध अकाउंट्स की पहचान करने में मदद मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" यूज़र्स सावधान! तुरंत इंस्टॉल करें iOS का नया अपडेट नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!