आपका फोन बन चुका है जर्म्स का घर! बिना डिवाइस को नुकसान पहुंचाए ऐसे कर सकते हैं साफ, जानें तरीका

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Smartphone Tips:</strong> क्या आप जानते हैं कि आपका स्मार्टफोन उस टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा हो सकता है जिस पर आप बैठने से पहले सोचते हैं? दिनभर हम अपने फोन को बार-बार छूते हैं पसीने से भरे हाथ, ऑयली उंगलियां, मेट्रो की भीड़, और यहां तक कि बाथरूम में स्क्रॉलिंग ये सब हमारे फोन को बैक्टीरिया और गंदगी का अड्डा बना देते हैं. और नहीं, जींस पर हल्का-सा रगड़ना "साफ करना" नहीं कहलाता.</p>
<p style="text-align: justify;">अधिकतर लोग सोचते ही नहीं कि फोन की स्क्रीन पर कितनी गंदगी जमा हो चुकी है. लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से और नियमित रूप से साफ नहीं करते तो आप अपनी जेब में एक चलता-फिरता जर्म्स लैब (petri dish) लेकर घूम रहे हैं. और अगर आपने गलत तरीके से सफाई की, तो नुकसान और ज्यादा हो सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बिना नुकसान पहुंचाए फोन को कैसे साफ करें?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">फोन की सफाई के लिए आपको किसी सैनिटाइज़र में इसे डुबोने या हेयर ड्रायर से सुखाने की ज़रूरत नहीं है. बल्कि ऐसा करने से आपका फोन खराब हो सकता है. इसके लिए बस कुछ आसान चीजों की जरूरत है एक सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़ा, सुरक्षित क्लीनिंग लिक्विड, और थोड़ी सावधानी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सबसे पहले, फोन बंद कर लें.</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>किसी क्लीनिंग सॉल्यूशन को सीधे फोन पर स्प्रे न करें बल्कि उसे कपड़े पर स्प्रे करें.</li>
<li>अब धीरे-धीरे फोन के आगे, पीछे और किनारों को साफ करें.</li>
<li>ध्यान रखें कि कपड़ा हल्का गीला हो ज्यादा नहीं.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">अगर आप थोड़ा हाईटेक विकल्प चाहते हैं, तो UV सैनिटाइज़र एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये किसी भी लिक्विड के बिना, केवल UV लाइट से आपके फोन को कीटाणु मुक्त कर देता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>किन चीज़ों से फोन को कभी साफ न करें</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>कुछ क्लीनर ऐसे हैं जो आपकी सफाई की अलमारी में रहने चाहिए, फोन के पास नहीं.</li>
<li>ब्लीच या सिरके वाले प्रोडक्ट्स</li>
<li>किसी भी तरह के जेल-बेस्ड या खुशबूदार हैंड सैनिटाइज़र</li>
<li>किचन क्लीनर या विंडो क्लीनर</li>
<li>खुरदरे पेपर टॉवेल या टिशू पेपर</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>अलग-अलग तरह की गंदगी से ऐसे निपटें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>फिंगरप्रिंट्स हटाने के लिए:</strong> सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें. अगर दाग ना जाए तो एक बूंद डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मेकअप के दाग:</strong> स्क्रीन-सेफ क्लींजर या हल्के गीले कपड़े का उपयोग करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रेत या जेब की धूल:</strong> टेप की मदद से पोर्ट्स और स्पीकर्स से धीरे-धीरे बाहर निकालें. आप टूथपिक या छोटा वैक्यूम भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ज्यादा गहराई में न डालें. अगर आपका फोन वाटर-रेसिस्टेंट है तो भी उसे सीधे पानी के नीचे धोना सही नहीं है. IP रेटिंग का मतलब ये नहीं कि फोन रोज़ाना की नहाई सह सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" ने भारत में 98 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन! वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!