<p style="text-align: justify;">YouTube ने अपने छोटे क्रिएटर्स की बल्ले-बल्ले कराने की तैयारी कर ली है. दरअसल, कंपनी ने अपना Hype फीचर ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया है. इसे सबसे पहले पिछले साल मेड ऑन यूट्यूब इवेंट में पेश किया गया था और अब इसे भारत, जापान, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और इंडोनेशिया समेत दुनिया के 39 देशों के लिए रोल आउट कर दिया गया है. यह फीचर आने के बाद यूट्यूब वीडियो के नीचे लाइक बटन के पास अलग से बटन मिलेगा, जिसे प्रेस कर वीडियो को हाइप किया जा सकेगा. यह फीचर केवल उन क्रिएटर्स के लिए काम करेगा, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 5 लाख से कम है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा फीचर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस फीचर के तहत व्यूअर्स हर हफ्ते अपनी पसंद के तीन वीडियो को हाइप कर सकेंगे. हर हाइप के कुछ प्वाइंट्स निर्धारित किए गए हैं, जिससे वीडियो को लीडरबोर्ड पर जगह बनाने में मदद मिलेगी. जो व्यूअर्स वीडियो को हाइप करेंगे, उन्हें हाइप स्टार बैज दिया जाएगा. यह फीचर छोटे क्रिएटर को लीडरबोर्ड पर आगे बढ़ने में मदद करेगा. जिन वीडियो को हाइप किया जाएगा, उन पर हाइप्ड बैज नजर आएगा. यूजर्स के पास केवल हाइप्ड वीडियो देखने का फिल्टर भी होगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रेवेन्यू बढ़ाने पर है यूट्यूब का जोर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब इस फीचर से कमाई की भी संभावना देख रही है. आगे चलकर यूट्यूब एक्स्ट्रा हाइप का प्लान भी लॉन्च कर सकती है. इससे क्रिएटर्स पैसे देकर अपने वीडियो के लिए हाइप खरीद सकेंगे. गेमिंग और स्टाइल आदि के लिए यूट्यूब हाइप लीडरबोर्ड लाने पर भी विचार कर रही है. यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर छोटे क्रिएटर को बराबरी का मौका देने के लिए इस फीचर को रोल आउट किया है. अब अगर कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स को ज्यादा लोग हाइप करते हैं तो इसे यूट्यूब पर ज्यादा ट्रैक्शन मिलेगी और यह और अधिक व्यूअर्स के पास पहुंचेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="फ्री आएगा YouTube Premium, फ्लिपकार्ट ले आई नया मेंबरशिप प्लान, यूजर्स को मिलेगा एडिशनल डिस्काउंट" href=" target="_self">फ्री आएगा YouTube Premium, फ्लिपकार्ट ले आई नया मेंबरशिप प्लान, यूजर्स को मिलेगा एडिशनल डिस्काउंट</a></strong></p>
छोटे क्रिएटर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले! YouTube ने लॉन्च किया यह कमाल का फीचर, ऐसे करेगा काम
Related articles