<p data-start="134" data-end="475">आज के समय में ज्यादातर लोगों का काम लैपटॉप पर ही निर्भर है, खासतौर पर ऑफिस जाने वाले लोग दिनभर स्क्रीन के सामने बैठे रहते हैं. ऐसे में लैपटॉप की स्क्रीन पर धूल, उंगलियों के निशान और दाग जमना आम बात है. कई लोग इन दागों को हटाने के लिए यूं ही कोई भी कपड़ा उठाकर स्क्रीन पोंछ देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपकी स्क्रीन को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.</p>
<p data-start="477" data-end="680">गलत तरीके से सफाई करने से स्क्रीन पर खरोंच आ सकती है या फिर डिस्प्ले खराब हो सकता है. यहां हम आपको कुछ आसान और जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी लैपटॉप स्क्रीन को सुरक्षित और साफ रख सकते हैं.</p>
<h3 data-start="687" data-end="739">1. सबसे पहले लैपटॉप को बंद करें और अनप्लग करें</h3>
<p data-start="740" data-end="933">स्क्रीन की सफाई शुरू करने से पहले लैपटॉप को पूरी तरह बंद कर दें और चार्जर या किसी भी पावर सोर्स से निकाल दें. इससे न सिर्फ आपकी सुरक्षा बनी रहेगी, बल्कि स्क्रीन पर जमी धूल और दाग साफ नजर आएंगे.</p>
<h3 data-start="940" data-end="987">2. माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करें</h3>
<p data-start="988" data-end="1184">कभी भी टिशू पेपर, रफ या सादे कपड़े, या पेपर टॉवल से स्क्रीन न पोछें. ये सामग्री स्क्रीन पर बारीक खरोंच डाल सकती है. इसके बजाय, स्क्रीन साफ करने के लिए बनाए गए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें.</p>
<h3 data-start="1191" data-end="1221">3. हल्के हाथों से पोंछें</h3>
<p data-start="1222" data-end="1367">स्क्रीन को दबाकर या रगड़कर साफ करने से बचें. माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के गोल-गोल घुमाते हुए स्क्रीन साफ करें. इससे धूल और दाग आसानी से हट जाएंगे.</p>
<h3 data-start="1374" data-end="1413">4. लिक्विड क्लीनर का सही इस्तेमाल</h3>
<p data-start="1414" data-end="1636">अगर स्क्रीन पर जिद्दी दाग हैं, तो बाजार में मिलने वाले स्क्रीन क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रखें, इसे कभी भी सीधे स्क्रीन पर स्प्रे न करें. पहले कपड़े पर हल्का स्प्रे करें, फिर स्क्रीन पोंछें.</p>
<h3 data-start="1643" data-end="1684">5. पानी का सीमित और सावधान इस्तेमाल</h3>
<p data-start="1685" data-end="1870">अगर आपके पास क्लीनर नहीं है, तो आप डिस्टिल्ड यानी शुद्ध पानी का हल्का सा उपयोग कर सकते हैं. लेकिन पानी को सीधे स्क्रीन पर न लगाएं, बल्कि कपड़े पर हल्का सा डालें और फिर स्क्रीन साफ करें.</p>
<h3 data-start="1877" data-end="1913">6. स्क्रीन की नियमित सफाई करें</h3>
<p data-start="1914" data-end="2047">हफ्ते में कम से कम एक बार लैपटॉप की स्क्रीन को साफ जरूर करें. इससे धूल जमने नहीं पाएगी और आपकी स्क्रीन हमेशा साफ और चमकदार बनी रहेगी.</p>
लैपटॉप यूजर्स ध्यान दें: स्क्रीन को ऐसे न पोंछें वरना हो सकता है भारी नुकसान
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles