<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone iOS 18.6:</strong> Apple ने iPhone यूज़र्स के लिए iOS 18.6 अपडेट जारी कर दिया है जिसमें 20 से भी ज्यादा गंभीर सिक्योरिटी खामियों को ठीक किया गया है. इन खामियों के ज़रिए हैकर्स आपके निजी डेटा तक पहुंच सकते थे, ऐप्स को क्रैश कर सकते थे या फिर बिना इजाज़त डिवाइस को कंट्रोल कर सकते थे. हालांकि अभी तक किसी भी सिक्योरिटी ब्रीच की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह अपडेट तुरंत इंस्टॉल करना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में कोई बड़ा नुकसान न हो.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पासकोड पढ़ने वाली बग से लेकर Safari क्रैश तक</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस अपडेट में कई बड़ी समस्याओं को सुलझाया गया है जिनमें एक Accessibility से जुड़ी बग भी थी जो VoiceOver के ज़रिए यूज़र का पासकोड पढ़कर सुना सकती थी. इसके अलावा कुछ ऑडियो फाइल्स से जुड़ी तकनीकी खामियां भी थीं जो डिवाइस की मेमोरी को करप्ट कर सकती थीं.</p>
<p style="text-align: justify;">WebKit से जुड़ी आठ गंभीर खामियों को भी ठीक किया गया है. ये खामियां Safari ब्राउज़र को क्रैश कर सकती थीं, वेब कंटेंट में हेरफेर कर सकती थीं या फिर निजी जानकारी चुरा सकती थीं. क्योंकि WebKit Safari और कई अन्य ऐप्स का बेस इंजन है इसलिए ये फिक्सेस बेहद अहम माने जा रहे हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iPhone और iPad यूज़र्स के लिए जरूरी अपडेट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">iOS 18.6 और iPadOS 18.6 अब सभी सपोर्टेड डिवाइसेज़ के लिए उपलब्ध हैं. iPhone 11 और इसके बाद के मॉडल्स, साथ ही नए iPads इस अपडेट को प्राप्त कर सकते हैं. जो यूज़र्स iPadOS 18.6 इंस्टॉल नहीं कर सकते, वे iPadOS 17.7.9 डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें ज़्यादातर जरूरी सिक्योरिटी फिक्स शामिल हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें इंस्टॉल</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अपडेट इंस्टॉल करने के लिए Settings > General > Software Update में जाकर ऑन-स्क्रीन निर्देशों को फॉलो करें. Apple का सुझाव है कि अपडेट से पहले डिवाइस का बैकअप ज़रूर ले लें ताकि कोई डेटा लॉस न हो. Apple ने macOS Sequoia 15.6 भी जारी किया है जिसमें 80 से ज्यादा सिक्योरिटी बग्स को फिक्स किया गया है. इसके साथ macOS Sonoma (14.7.7), macOS Ventura (13.7.7), watchOS 11.6, tvOS 18.6 और visionOS 2.6 के लिए भी सिक्योरिटी अपडेट जारी किए गए हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्यों ज़रूरी है यह अपडेट?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">भले ही अब तक इन खामियों का कोई एक्टिव इस्तेमाल नहीं हुआ है लेकिन Apple का कहना है कि एक भी अनफिक्स्ड बग हैकर्स को आपके डिवाइस तक पहुंचने का मौका दे सकता है. Apple ने अपने सिक्योरिटी बुलेटिन में कहा है “लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करना यूज़र्स के डिवाइसेज़ और उनकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा के लिए सबसे ज़रूरी कदम है.” इसलिए अगर आप iPhone यूज़ कर रहे हैं तो देर न करें iOS 18.6 अपडेट तुरंत करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" इस देश में बैन हो गया YouTube! टीनएजर्स के लिए सोशल मीडिया पर पूरी तरह लगी रोक, जानें पूरा मामला</a></strong></p>
iPhone यूज़र्स सावधान! तुरंत इंस्टॉल करें iOS का नया अपडेट नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
Related articles