Jio यूज़र्स के लिए खुशखबरी! इन प्लान्स में फ्री में मिल रहा Netflix सब्सक्रिप्शन, जानें बेनिफिट्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Reliance Jio:</strong> अगर आप बिना अलग से पैसे दिए Netflix पर अपने पसंदीदा शो और फ़िल्में देखना चाहते हैं तो रिलायंस जियो आपके लिए शानदार ऑफ़र लेकर आया है. अब जियो के कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन मिलेगा. न कोई अलग बिल, न कोई झंझट बस रिचार्ज करें और स्ट्रीमिंग शुरू करें.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>एक ही प्लान में मोबाइल और Netflix</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Netflix का मासिक सब्सक्रिप्शन आमतौर पर कुछ सौ रुपये से शुरू होकर इससे अधिक तक जाता है. लेकिन जियो के इन खास प्लान्स के साथ आपका मोबाइल रिचार्ज और Netflix एक साथ कवर हो जाएगा. इसके साथ ही JioTV और JioCloud की सुविधा भी मिलेगी यानी बिना अतिरिक्त खर्च के आपको और भी फायदे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>1,299 रुपये वाला प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैलिडिटी:</strong> 84 दिन</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कुल डेटा:</strong> 168GB (2GB प्रतिदिन)</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अन्य फायदे:</strong> अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 100 SMS</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बोनस:</strong> Netflix सब्सक्रिप्शन, JioTV और JioCloud एक्सेस</p>
<p style="text-align: justify;">यह प्लान उन यूज़र्स के लिए सही है जो रोज़ स्ट्रीमिंग करते हैं लेकिन ज्यादा डेटा की ज़रूरत नहीं होती.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>1,799 रुपये वाला प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैलिडिटी:</strong> 84 दिन</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कुल डेटा:</strong> 252GB (3GB प्रतिदिन)</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अन्य फायदे:</strong> अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 100 SMS</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बोनस:</strong> Netflix Basic प्लान, JioTV और JioCloud एक्सेस</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप ज्यादा स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉल या बड़े फाइल डाउनलोड करते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे लें यह ऑफ़र</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">MyJio ऐप, जियो की वेबसाइट या किसी भी पसंदीदा पेमेंट ऐप से 1,299 रुपये या 1,799 रुपये का रिचार्ज करें. रिचार्ज एक्टिवेट होते ही अपने Netflix अकाउंट को लिंक करें (या नया बनाएं) और तुरंत स्ट्रीमिंग शुरू करें. जियो के अन्य प्लान्स में आपको JioHotstar और Amazon Prime जैसे सब्सक्रिप्शन ऑफ़र्स भी मिल सकते हैं जिससे आपका मनोरंजन कभी रुकेगा नहीं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Airtel के इन प्लान्स में मिलता है नेटफ्लिक्स</strong></h2>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>181 रुपये वाला प्लान</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">Airtel का यह बजट फ्रेंडली प्लान सिर्फ 181 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 30 दिन की वैधता के साथ कुल 15GB डेटा मिलता है. इसके साथ Airtel Xstream Play की मेंबरशिप मिलती है जो Sony Liv, Hoichoi, Lionsgate Play, Sun NXT, Chaupal जैसे 22 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक फ्री एक्सेस देती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>451 रुपये वाला प्लान</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इस प्लान में यूज़र्स को कुल 50GB डेटा मिलता है जिसकी वैधता 30 दिन की है. साथ ही इसमें JioCinema (Hotstar) का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है जिससे यूज़र्स क्रिकेट मैच से लेकर बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर तक सबकुछ देख सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" का भारत पर 50% टैरिफ! क्या iPhone 17 की कीमतों पर पड़ेगा असर? यहां जानें पूरी जानकारी</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!