<p style="text-align: justify;"><strong>Google:</strong> गूगल ने अमेरिका में अपने नए Age Assurance Technology की सीमित शुरुआत कर दी है. इस तकनीक का मक़सद है 18 साल से कम उम्र के यूज़र्स को ऑनलाइन अनुचित कंटेंट और विज्ञापनों से बचाना. कंपनी ने साल की शुरुआत में इस योजना का ऐलान किया था जिसे अब सीमित यूज़र्स के बीच परीक्षण के तौर पर लागू किया गया है. सफल परीक्षण के बाद इसे व्यापक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करती है नई उम्र पहचान तकनीक?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत है इसकी AI आधारित उम्र अनुमान सिस्टम जो यूज़र की उम्र का अंदाज़ा उनके खोज इतिहास, YouTube देखने की आदतों और दूसरे संकेतों के आधार पर लगाती है. अगर कोई यूज़र 18 से कम उम्र का पाया जाता है तो उसके लिए अपने आप कई डिजिटल सुरक्षा फीचर्स सक्रिय हो जाएंगे.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>YouTube पर ब्रेक और बेडटाइम रिमाइंडर</li>
<li>रिपिटिटिव और संभावित हानिकारक कंटेंट पर रोक</li>
<li>Google Maps में लोकेशन हिस्ट्री और टाइमलाइन जैसे फीचर्स को डिसेबल करना</li>
<li>Play Store में एडल्ट-ओनली ऐप्स की पहुंच पर पाबंदी</li>
<li>सीमित और अधिक उपयुक्त विज्ञापन अनुभव</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पहचान में गलती हो तो क्या होगा?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर किसी यूज़र को ग़लती से नाबालिग मान लिया जाता है तो वह अपनी पहचान साबित करने के लिए पहचान पत्र या सेल्फी के ज़रिए मैन्युअल वेरिफिकेशन करवा सकता है. Google का दावा है कि यह पूरी प्रक्रिया नई जानकारी एकत्र किए बिना काम करती है और किसी भी डेटा को थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट्स के साथ साझा नहीं किया जाता.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पहले भी हो चुका है परीक्षण</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Google की यह तकनीक पहले कुछ और क्षेत्रों में परीक्षण के तौर पर लागू की जा चुकी है. कंपनी का कहना है कि अमेरिका में इसके शुरुआती नतीजों को देखने के बाद ही इसे दूसरे देशों में भी लाया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि बच्चों और किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा को मज़बूत बनाने के इरादे से यह क़दम उठाया गया है लेकिन डिजिटल निजता, निगरानी, और यूजर्स की स्वतंत्रता को लेकर बहस भी तेज़ हो गई है. Google का कहना है कि यह पहल केवल एक तकनीकी प्रयास नहीं बल्कि एक व्यापक नीति का हिस्सा है जिसमें Family Link के ज़रिए अभिभावक नियंत्रण और YouTube Kids जैसे सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म भी शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" होने वाला है WhatsApp! जानें क्या है वजह और क्या-क्या होंगे बदलाव</a></strong></p>
Meta के बाद अब Google का बड़ा कदम! इतने साल से कम लोग अब नहीं कर पाएंगे ये काम, जानें पूरी डिटेल्स
Related articles