<p style="text-align: justify;"><strong>Flipkart Freedom Sale 2025:</strong> Flipkart की Freedom Sale 2025 इस वक्त जोरों पर है और हर कैटेगरी में शानदार ऑफर्स और छूट मिल रही हैं. खास तौर पर टैबलेट्स पर मिल रही डील्स काफी आकर्षक हैं जिन्हें नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है. चाहे आपको पढ़ाई, एंटरटेनमेंट, या वर्क फ्रॉम होम के लिए टैबलेट चाहिए, यहां हर बजट और ज़रूरत के मुताबिक कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>OnePlus Pad 2</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">OnePlus का यह प्रीमियम टैबलेट अब 44,999 रुपये की जगह सिर्फ 34,999 रुपये रुपये में मिल रहा है. बैंक ऑफर लागू करने पर इसकी कीमत घटकर 31,996 रुपये तक पहुंच जाती है जो इस रेंज में बेहतरीन डील है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Apple iPad (2025)</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Apple का नया iPad जो A16 चिप के साथ आता है, लॉन्च पर 34,900 रुपये का था. अब यह Flipkart पर सिर्फ 32,900 रुपये में उपलब्ध है. Apple फैंस के लिए ये एक शानदार मौका है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Samsung Tab S9 FE+</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप फ्लैगशिप लेवल का अनुभव चाहते हैं लेकिन बजट सीमित है तो Samsung Tab S9 FE+ एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है. इसका दाम 55,999 से घटकर 39,499 रुपये कर दिया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Pad 7</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Xiaomi Pad 7, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 34,999 रुपये में आता है लेकिन फिलहाल यह 25,999 रुपये में मिल रहा है. बैंक ऑफर्स लागू करने पर इसकी कीमत घटकर 22,746 रुपये तक हो जाती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Redmi Pad 2</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">बजट में टैबलेट लेने वालों के लिए Redmi Pad 2 एक शानदार विकल्प है. बैंक ऑफर्स के बाद यह टैबलेट सिर्फ 13,999 रुपये में मिल रहा है इस कीमत में इसकी परफॉर्मेंस काफी दमदार मानी जा रही है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बैंक ऑफर्स से बढ़ेगी बचत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस सेल में Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5% कैशबैक मिल रहा है. वहीं Flipkart Plus मेंबर्स को चुनिंदा बैंक ट्रांजैक्शन्स पर 15% तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. साथ ही, SuperCoins इस्तेमाल करके आप 10% तक और बचत कर सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ध्यान देने वाली बातें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कुछ डील्स सीधे कीमत में कटौती के कारण हैं जबकि कुछ में बैंक ऑफर शामिल हैं. Flipkart Plus मेंबर्स को एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है. हालांकि, ये सभी कीमतें लेख लिखे जाने के समय की हैं और समय के साथ इनमें बदलाव हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" साल के यूट्यूबर ने कर दिया कमाल! मिला यूट्यूब का ये स्पेशल प्ले बटन, जानें कितने हैं सब्सक्राइबर्स</a></strong></p>
OnePlus Pad से लेकर Apple iPad तक! इस सेल में बेहद सस्ते मिल रहे टैबलेट, ऐसे उठाएं मौके का फायदा
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles