<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ समय में WhatsApp अपनी ऐप में एक के बाद एक नए फीचर जोड़ती जा रही है. अब कंपनी के एक और टेस्ट की जानकारी सामने आई है. इसमें कंपनी डिसअपीयरिंग मैसेज को पहले से जल्दी गायब करने के तरीके ढूंढ रही है. डिसअपीयरिंग मैसेज को सबसे पहले 2020 में लाया गया था. इसे इनेबल करने के बाद मैसेज बिना डिलीट किए ही हफ्ते में गायब हो जाते हैं. अब कंपनी मैसेज को और जल्दी गायब करने का फीचर लाने की तैयारी में जुटी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक घंटे में गायब हो जाएंगे मैसेज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अभी डिसअपीयरिंग मैसेज में 24 घंटे, एक हफ्ते और 90 दिनों का टाइमर मिलता है. अब कंपनी इसमें एक घंटे और 12 घंटे का टाइमर जोड़ना चाह रही है. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और अभी तक इसे पब्लिक के लिए रोल आउट नहीं किया गया है. एक घंटे वाला टाइमर उन यूजर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है, जिन्हें चैटिंग के दौरान सेंसेटिव जानकारी शेयर करनी पड़ती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2020 में आया था फीचर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp ने सबसे पहले नवंबर, 2020 में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को लॉन्च किया था. उस समय इसमें केवल 7 दिनों का टाइमर मिलता था. बाद में अपडेट लाकर इसमें 24 घंटे और 90 दिनों वाला टाइमर जोड़ा गया है. अब एक बार फिर कंपनी इसमें दो नए टाइमर जोड़ने पर विचार कर रही है. इन टाइमर के आने के बाद यूजर्स को अपनी चैट पर बेहतर कंट्रोल मिल पाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब मैसेज लिखना होगा आसान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया एआई टूल लेकर आ रही है, जो मैसेज लिखने में उनकी मदद करेगी. मेटा AI पावर्ड इस टूल को राइटिंग हेल्प नाम दिया गया है. टेक्स्ट बॉक्स में दिख रहे पेंसिल आइकन पर टैप कर इसे इनेबल किया जा सकेगा. इनेबल होने के बाद यह यूजर के लिखे टेक्स्ट के आधार पर उसे सजेशन देगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp पर सिर्फ चैटिंग और कॉलिंग ही नहीं, अब ड्राइविंग लाइसेंस भी कर सकेंगे अप्लाई, यहां शुरू होगी सर्विस" href=" target="_self">WhatsApp पर सिर्फ चैटिंग और कॉलिंग ही नहीं, अब ड्राइविंग लाइसेंस भी कर सकेंगे अप्लाई, यहां शुरू होगी सर्विस</a></strong></p>
WhatsApp पर एक और धांसू फीचर की तैयारी, एक घंटे में हो जाएगा 24 घंटों वाला यह काम
Related articles