<p style="text-align: justify;">WhatsApp पर चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए एक नया फीचर आया है. मेटा AI से चलने वाले इस फीचर को राइटिंग हेल्प (Writing Help) नाम दिया गया है. जैसा नाम से ही समझ आ जाता है, यह मैसेज लिखने में यूजर्स की मदद करेगा. यह फीचर मैसेज लिखते समय कई सुझाव देगा, जिससे यूजर अपनी बात की टोन और स्टाइल बदल सकेगा. आसान भाषा में बात करें तो अब किसी भी प्रकार का मैसेज लिखने के लिए यूजर को अपने दोस्तों की मदद नहीं लेनी पड़ेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा फीचर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस फीचर को सीधा व्हाट्सऐप चैट से ही एक्सेस किया जा सकता है. जैसे ही यूजर कोई मैसेज लिखना शुरू करेंगे, उन्हें एक पेंसिल आइकन नजर आने लगेगा. इस पर टैप करते ही यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा. एक बार एक्टिवेट होने के बाद यह लिखे हुए मैसेज के आधार पर यूजर को कुछ सुझाव देगा. यह यूजर पर निर्भर करता है, वह उन सुझावों को चुनता है या अपने लिखे मैसेज के साथ आगे बढ़ता है. प्राइवेसी की चिंता दूर करते हुए व्हाट्सऐप ने बताया है कि यूजर का ऑरिजनल मैसेज और AI से जनरेटेड सुझाव पूरी तरह एनक्रिप्ट रहेंगे. व्हाट्सऐप या मेटा कोई भी इन्हें एक्सेस नहीं कर पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अभी इंग्लिश से हुई शुरुआत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सऐप ने अभी इस फीचर को केवल इंग्लिश भाषा के लिए रोल आउट किया है. इसकी शुरुआत अमेरिका समेत कुछ चुनिंदा देशों के यूजर्स के लिए की गई है. कंपनी का कहना है कि साल के अंत तक वह अन्य भाषाओं और क्षेत्रों में इस फीचर को लॉन्च करेगी. यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है और बंद रहता है. इसे यूज करने के लिए हर बार एक्टिवेट करना पड़ेगा. बता दें कि पिछले कुछ समय से व्हाट्सऐप लगभग नियमित तौर पर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च कर रही है. जल्द ही यूजर को मैसेज समरी वाला नया फीचर देखने को मिल सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="लैपटॉप बन गया हीटर? ये हो सकते हैं ज्यादा हीट निकलने के कारण, इन आसान तरीकों से करें ठीक" href=" target="_self">लैपटॉप बन गया हीटर? ये हो सकते हैं ज्यादा हीट निकलने के कारण, इन आसान तरीकों से करें ठीक</a></strong></p>
WhatsApp लाने वाला है ये धांसू फीचर, चैटिंग मजेदार बनाएगा नया AI टूल, जानिए कैसे करेगा काम
Related articles