अब किसी दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं, पोस्ट ऑफिस में मिलेंगे BSNL के सिम कार्ड, रिचार्ज भी करवा पाएंगे

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का सिम कार्ड लेने के लिए अब आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से कंपनी की सिम खरीद सकते हैं. सिम कार्ड के अलावा पोस्ट ऑफिस पर अब रिचार्ज की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए BSNL और भारतीय डाक के बीच एक समझौता हुआ है. इसके तहत भारतीय डाक देशभर में फैसले अपने 1.65 लाख पोस्ट ऑफिस के जरिए BSNL के सिम कार्ड की बिक्री करेगी. इससे टेलीकॉम कंपनी को देश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का मौका मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सुदूर इलाकों में बढ़ेगी सुविधा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पोस्ट ऑफिस में सिम कार्ड उपलब्ध होने से सुदूर इलाकों में लोगों की परेशानियां कम होंगी और उन्हें इसके लिए बाजार या शहरों की तरफ नहीं आना पड़ेगा. इस शहरी और ग्रामीण इलाकों के बीच के डिजिटल डिवाइड को भी कम करने में मदद मिलेगी. समझौते के तहत पोस्ट ऑफिस में सिम कार्ड खरीदने और रिचार्ज की सुविधा होगी. सिम कार्ड की सप्लाई और कर्मचारियों की ट्रेनिंग की जिम्मेदारी BSNL को दी गई है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>असम में हुआ था ट्रायल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">BSNL और भारतीय डाक के बीच हुए इस समझौते से पहले असम में ट्रायल किया गया था. यहां पोस्ट ऑफिस के जरिए सिम कार्ड बेचे गए थे. बता दें कि BSNL इन दिनों देशभर में 4G कनेक्टिविटी देने पर काम कर रही है. इसके लिए पूरे देश में एक लाख साइट्स तैयार की गई है. जियो और एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियां पहले ही अपने यूजर्स को 5G सर्विसेस देना शुरू कर चुकी है. अभी तक इस मामले में पीछे रही BSNL जल्द अपनी सर्विस को अपग्रेड करने का प्रयास कर रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>BSNL लाई नया रिचार्ज प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">BSNL ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है. 199 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और डेली 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="छप्परफाड़ डिस्काउंट, अमेजन सेल में 45 हजार से भी सस्ता मिल जाएगा आईफोन 15, ऐसा मौका फिर नहीं आएगा" href=" target="_self">छप्परफाड़ डिस्काउंट, अमेजन सेल में 45 हजार से भी सस्ता मिल जाएगा आईफोन 15, ऐसा मौका फिर नहीं आएगा</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!