<p style="text-align: justify;">घर में वाई-फाई लगा है, लेकिन सारे कमरों तक नेटवर्क नहीं पहुंच रहा. यह ऐसी समस्या है, जिससे अधिकतर लोग परेशान होते हैं. वाई-फाई राउटर लगा होने के बाद भी घर के कई हिस्सों में नेटवर्क नहीं पहुंचता. अगर आप बड़े घर में रहते हैं या ऊपर-नीचे वाले फ्लोर पर रहते हैं तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है. अब इस समस्या का हल निकालने के लिए एयरटेल एक सस्ता और शानदार ऑफर लेकर आई है. दरअसल, कंपनी ने Coverage+ Wi-Fi Extender सर्विस लॉन्च की है. आप 99 रुपये देकर इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है एयरटेल की नई सर्विस?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस सर्विस के तहत यूजर्स को एक वाई-फाई एक्सटेंड मिलेगा. जैसा नाम से ही साफ है, यह वाई-फाई के नेटवर्क को ज्यादा दूर तक पहुंचा सकता है. एयरेटल मेश (Mesh) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड वाई-फाई एक्सटेंडर दे रही है. यह एडवांस टेक्नोलॉजी इंटरनेट कनेक्शन क्वालिटी बेहतर करने के साथ-साथ कनेक्शन को स्टेबल भी करती है. इस वजह से बड़े घर के भी हर कोने तक आसानी से नेटवर्क पहुंच जाएगा. इसके बाद आपको काम करने, फिल्म या वेब सीरीज देखने या गेमिंग करने के लिए वाईफाई राउटर के पास नहीं बैठना पड़ेगा. कंपनी का कहना है कि यह 4000 स्क्वेयर फीट के एरिया में शानदार कवरेज दे सकता है. इसका मतलब है कि आप घर के अंदर के साथ-साथ बाहर लॉन या गैरेज में खड़े होकर भी तेज वाई-फाई नेटवर्क का मजा उठा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये है ऑफर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपके पास एयरटेल वाईफाई का एक्टिव कनेक्शन होना चाहिए. अगर आपके पास कनेक्शन है तो एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाएं और Mesh सर्च करें. यहां इस सर्विस का मेनू ओपन हो जाएगा. इसके बाद 1,000 रुपये का रिफंडेबल डिपॉजिट करवा कर आप इस एक्सटेंडर को ऑर्डर कर सकते हैं. मासिक आधार पर इस सर्विस के लिए यूजर को 99 रुपये चुकाने पड़ेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जियो भी देती है ऐसी सर्विस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एयरटेल की इस सर्विस की तरह ग्राहक जियो एक्सटेंडर का भी फायदा उठा सकते हैं. इस एक्सटेंडर को जियोफाइबर नेटवर्क पर यूज किया जा सकता है. यह भी मेश टेक्नोलॉजी पर आधारित है और आसानी से घर के हर कमरे तक नेटवर्क पहुंचा सकता है. इसे जियो की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="ऐसे पहचानें असली और नकली SMS, TRAI ने बता दिया तरीका, अब फ्रॉड से बचना होगा आसान" href=" target="_self">ऐसे पहचानें असली और नकली SMS, TRAI ने बता दिया तरीका, अब फ्रॉड से बचना होगा आसान</a></strong></p>
इंटरनेट की चिंता खत्म, अब सिर्फ 99 रुपये में Airtel लाई सबसे स्पेशल ऑफर, अभी जान लीजिए
Related articles