इन 5 देशों में Telegram चलाना है गुनाह, जानें क्यों लगा हुआ है बैन

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Telegram Ban:</strong> आज के समय में Telegram दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक माना जाता है. यह ऐप न सिर्फ चैटिंग और कॉलिंग की सुविधा देता है बल्कि बड़े फाइल्स शेयर करने, चैनल चलाने और ग्रुप्स बनाने की भी आज़ादी देता है. हालांकि, जहां एक तरफ Telegram की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ देशों ने इस ऐप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इन देशों का मानना है कि Telegram सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है. आइए जानते हैं उन 5 देशों के बारे में जहां Telegram चलाना गुनाह माना जाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">रूस</h2>
<p style="text-align: justify;">हालांकि Telegram रूस में बना ऐप है लेकिन कुछ समय पहले इसे यहां बैन कर दिया गया था. असल वजह थी सरकार को ऐप की चैट और डाटा तक पहुंच नहीं मिल रही थी. सरकार चाहती थी कि यूजर्स की जानकारी उसके पास रहे, ताकि आतंकवाद या अपराध से जुड़े मामलों की जांच की जा सके. लेकिन Telegram ने यह जानकारी देने से मना कर दिया. इसी कारण रूस ने इसे कुछ समय तक बैन किया. हालांकि, बाद में इस बैन को हटा लिया गया लेकिन एक समय पर यहां इसका इस्तेमाल करना गुनाह माना जाता था.</p>
<h2 style="text-align: justify;">चीन</h2>
<p style="text-align: justify;">चीन अपने इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कड़े नियंत्रण के लिए जाना जाता है. यहां सरकार हर उस ऐप को बैन कर देती है जो उसकी नीतियों के हिसाब से काम नहीं करता. Telegram को चीन में इसलिए प्रतिबंधित किया गया क्योंकि वहां की सरकार को शक था कि यह प्लेटफॉर्म विरोधी विचार फैलाने और सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रचार करने का जरिया बन रहा है. इसी वजह से चीन में आज भी Telegram चलाना नामुमकिन है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">ईरान</h2>
<p style="text-align: justify;">ईरान ने भी Telegram पर रोक लगा रखी है. यहां सरकार का कहना है कि Telegram का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शनों को संगठित करने और सरकार विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने में हो रहा था. इसके अलावा, ईरान में धार्मिक और सांस्कृतिक मानदंडों के खिलाफ कंटेंट फैलाने को भी बैन की वजह माना जाता है. इसीलिए यहां Telegram का इस्तेमाल कानून के खिलाफ माना जाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">पाकिस्तान</h2>
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान में भी Telegram को प्रतिबंधित कर दिया गया. सरकार ने इसका कारण साइबर सिक्योरिटी और फेक न्यूज बताया. वहां का कहना था कि Telegram का इस्तेमाल गलत जानकारी फैलाने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए किया जा रहा था. हालांकि, कई बार लोगों ने VPN के जरिए इसे इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान में यह ऐप बंद है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">भारत (आंशिक प्रतिबंध)</h2>
<p style="text-align: justify;">भारत में Telegram पर पूर्ण रूप से बैन नहीं है लेकिन कई बार इसे लेकर सवाल उठते रहे हैं. कुछ राज्यों और जगहों पर हिंसा या अपराध के समय Telegram पर अस्थायी रोक लगाई गई है. सरकार का मानना है कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ड्रग्स, पायरेसी और फेक न्यूज फैलाने में किया जाता है. हालांकि देशभर में यह अभी भी उपलब्ध है लेकिन भविष्य में इसके इस्तेमाल पर कड़े नियम लागू हो सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" 17 से लेकर AirPods Pro 3 तक! एप्पल इवेंट में लॉन्च हुए इतने सारे प्रोडक्ट्स, जानें सभी के फीचर्स और कीमत</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!