फोन की बैटरी क्यों फूल जाती है और ऐसा होने पर क्या करें? ये तरीके आपको रखेंगे सुरक्षित

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">कई बार स्मार्टफोन ठीक तरीके से काम करता है, लेकिन इसकी बैटरी फूल जाती है. इससे फोन के रियर साइड में एक बंप बन जाता है. इससे फोन का लुक तो खराब होता ही है, यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है. दरअसल, फूली हुई बैटरी के फटने का डर भी रहता है. इसलिए अगर आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो इसे बदलना जरूरी है. आइए जानते हैं कि फोन की बैटरी क्यों फूलती है और ऐसा होने पर क्या करना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों फूलती है बैटरी?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजकल के स्मार्टफोन में लिथियम-ऑयन पॉलीमर बैटरी होती है. बैटरी के अंदर पतली धातु और प्लास्टिक की कई परतों को कैमिकल कोटिंग के साथ पैक किया जाता है. ये सारी चीजें जेल जैसे इलेक्ट्रॉलाइट के साथ एक एल्युमिनियम पाउच में रखी जाती हैं. इसके बाद इस पाउच को वैक्यूम पैक और एयरटाइट बनाने के लिए हीट से सील किया जाता है. कई बार ये जेल इलेक्ट्रॉलाइट खराब होकर गैस में बदल जाते हैं. यह गैस प्रेशर क्रिएट करती है, जिससे पाउच फूल जाता है. इससे बैटरी फूली हुई नजर आती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी फूलने पर क्या न करें?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई बार फूलने के बाद भी बैटरी ठीक तरीके से काम करती रह सकती है, लेकिन इसके लिए चार्जिंग का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. अगर यह बैटरी ओवरचार्ज हो जाए तो इसमें धमाका हो सकता है. इसलिए अगर आपके फोन की बैटरी बहुत फूल गई है तो इसे चार्ज न करें. बैटरी को जितना हो सके, उतना डिस्चार्ज होने दें ताकि इससे आग लगने का खतरा न रहे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">कई लोग फूली हुई बैटरी को ठीक करने के लिए घर पर ही मरम्मत करने लगते हैं. ऐसा करना हानिकारक हो सकता है. फोन की बैटरी से छेड़छाड़ या गैस निकालने के लिए इसे पंक्चर करना धमाके की वजह बन सकता है. इसलिए घर पर ही मरम्मत करने से बचे. फूली हुई बैटरी वाले डिवाइस को बंद करके इसे सुरक्षित जगह पर रख दें. बैटरी निकालने या बदलने के लिए हमेशा प्रोफेशनल की मदद लें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="फ्लिपकार्ट-अमेजन पर आने वाली है सेल, इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो हो सकता है स्कैम, शॉपिंग को ऐसे बनाएं सेफ" href=" target="_self">फ्लिपकार्ट-अमेजन पर आने वाली है सेल, इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो हो सकता है स्कैम, शॉपिंग को ऐसे बनाएं सेफ</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!