ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे और लग्जरी फोन, कीमत सुनकर नहीं होगा यकीन, चकरा जाएगा सिर

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">अरबपतियों के शौक भी आम लोगों के सपनों से बड़े होते हैं. आम लोगों को जहां आईफोन या सैमसंग के 1-1.5 लाख रुपये वाले फ्लैगशिप डिवाइस महंगे लगते हैं, वहीं अरबपति 300-400 करोड़ रुपये की कीमत वाले फोन रखते हैं. दुनियाभर में कई अरबपति और सेलेब्रिटी ऐसे फोन रखते हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. आज हम आपके लिए दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन और उनके मालिकों की लिस्ट लेकर आए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुराना आईफोन 6 मॉडल दुनिया के सबसे महंगे फोन की लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसकी कीमत 400 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है. इस फोन पर 24 कैरेट सोने की कोटिंग की गई है और इसके पीछे एक गुलाबी डायमंड लगा हुआ है. बताया जाता है कि नीता अंबानी समेत दुनिया के चुनिंदा अरबपतियों के पास यह फोन है. यह फोन न होकर एक स्टेटस सिंबल है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;iPhone 5 Black Diamond Edition by Stuart Hughes</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर &nbsp;iPhone 5 Black Diamond Edition है. लगभग 100 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस फोन पर 600 काले डायमंड, एक सफायर ग्लास स्क्रीन और 24 कैरेट गोल्ड जड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि कि एक चाइनीज कारोबारी के पास यह फोन है, जिन्हें अपने लिए सबसे अलग आईफोन चाहिए था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Goldvish Le Million</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लगभग 9 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस फोन में सफेद सोना लगा हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं, इस फोन पर 1,200 छोटे-छोटे हीरे भी जड़े गए हैं. एक समय इस फोन के नाम दुनिया का सबसे महंगा फोन होने का रिकॉर्ड था. बताया जा रहा है कि इस फोन की केवल तीन ही यूनिट्स हैं. मिडल ईस्ट के शाही परिवारों के पास यह फोन है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Vertu Signature Cobra</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फोन पर कोबरा का डिजाइन बना हुआ है यह 439 रत्नों से जड़ित है. बताया जाता है कि पॉपुलर हॉलीवुड स्टार और अरबपतियों के बीच इस फोन का क्रेज है. Vertu कंपनी हमेशा से लग्जरी फोन बनाने के लिए जानी जाती रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;Caviar iPhone 14 Pro Max Diamond Snowflake Edition</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस फोन की अनुमानित कीमत 1.3 करोड़ है. इस फोन को रूस के लग्जरी ब्रांड कैवियर ने तैयार किया है. इसमें 18 कैरेट सोना, हीरे और टाइटैनियम लगा हुआ है. रूस के अरबपतियों में यह फोन काफी मशहूर बताया जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="साइबर अटैकर्स ने टाटा मोटर्स की इस कंपनी का जरूरी सिस्टम कर लिया हैक, ठप्प पड़ गया सारा काम" href=" target="_self">साइबर अटैकर्स ने टाटा मोटर्स की इस कंपनी का जरूरी सिस्टम कर लिया हैक, ठप्प पड़ गया सारा काम</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!