Apple Event 2025 Live: बस कुछ ही देर में शुरू होगा Apple का इवेंट, iPhone 17 समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPhone 17 Launch Live:</strong> टेक जगत के सबसे बड़े इवेंट में से एक के अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. अमेरिक टेक दिग्गज ऐप्पल आज अपना Awe Dropping Event आयोजित करने जा रही है. भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होने वाले इस इवेंट में आईफोन 17 सीरीज के साथ नेक्स्ट जेन एयरपॉड्स और नई वॉच सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि इस इवेंट से क्या-क्या उम्मीदें हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब और कहां देखें इवेंट?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय समयानुसार यह इवेंट आज रात 10.30 बजे शुरू होगा. ऐप्पल टीवी, ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. आप घर बैठे-बैठे इसकी स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन 17 सीरीज में होंगे 4 मॉडल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईफोन 17 सीरीज में 4 मॉडल होंगे. इस लाइनअप में आईफोन 17 के अलावा आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल होगा. प्रो मॉडल को इस बार नए डिजाइन के साथ उतारा जा रहा है. लाइनअप के सभी मॉडल के फ्रंट में कंपनी पहली बार 24MP कैमरा दे सकती है. इन मॉडल्स में अपग्रेडेड फीचर्स के साथ-साथ नया चिपसेट देखने को मिलेगा. डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपये के चलते भारतीय ग्राहकों को इस बार इनके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch Series 11</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईफोन लाइनअप के साथ-साथ आज ऐप्पल वॉच Series 11 भी लॉन्च होगी. इसके डिजाइन में बड़ा बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है, लेकिन बेहतर विजिबिलिटी के लिए इसमें ज्यादा ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिल सकता है. इसके साथ ही इसमें नए कलर और स्ट्रेप ऑप्शन भी मिलेंगे. यह सीरीज S11 चिप पर बेस्ड होगी और 5G के लिए इसमें मीडियाटेक का मॉडम यूज किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch Ultra 3</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दो साल बाद Apple Watch Ultra 3 को बड़ी अपग्रेड मिल रही है. इसका डिजाइन सेम रहने की उम्मीद है, लेकिन इसके डिस्प्ले में बदलाव किया जा सकता है. अल्ट्रा 3 को अल्ट्रा 2 के मुकाबले बेहतर रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है. यह LTPO3 OLED डिस्प्ले और नई S11 चिप के साथ लॉन्च होगी और इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. इसी तरह किफायती दाम वाली Apple Watch SE को अपग्रेडेड डिस्प्ले और फास्टर प्रोसेसर से लैस कर उतारा जा सकता है.&nbsp;</p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!