Gmail का स्टोरेज भर गया? तुरंत जानें एक झटके में हज़ारों मेल्स डिलीट करने का स्मार्ट तरीका! 99% लोगों को नहीं पता ये उपाय

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Gmail Tips:</strong> गूगल अपने जीमेल यूज़र्स को 15GB फ्री स्टोरेज देता है जो Google Drive और Google Photos के साथ शेयर होता है. लगातार आने वाले प्रमोशनल मेल्स, रसीदें और न्यूज़लेटर्स की वजह से इनबॉक्स जल्दी भर जाता है और अक्सर स्टोरेज फुल अलर्ट आने लगते हैं. यह सबसे ज्यादा परेशान तब करता है जब आपको कोई जरूरी मेल का इंतज़ार हो. हर मेल को अलग-अलग डिलीट करना काफी समय लेता है लेकिन अगर आप बल्क डिलीट ऑप्शन का इस्तेमाल करें तो आसानी से स्टोरेज खाली कर सकते हैं.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>एक सर्च से डिलीट करें सभी प्रमोशनल ईमेल</li>
<li>सबसे पहले ब्राउज़र में Gmail खोलें और इनबॉक्स पर जाएं.</li>
<li>सर्च बार में &ldquo;Unsubscribe&rdquo; टाइप करें और एंटर दबाएं.</li>
<li>अब ऊपर बाएं बने चेकबॉक्स पर क्लिक करके सभी मेल्स सिलेक्ट करें.</li>
<li>ट्रैश (कूड़ेदान) आइकन पर क्लिक करें.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रो टिप:</strong> अगर आपको &ldquo;Select all conversations that match this search&rdquo; का विकल्प दिखे तो उस पर क्लिक करके एक साथ सबकुछ डिलीट कर सकते हैं. इसी तरीके से आप Promotions और Social टैब से भी ढेरों मेल्स हटाकर जगह खाली कर सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">चुनिंदा सेंडर्स या समय अवधि के मेल्स हटाएं</h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप किसी खास सेंडर या समय अवधि के मेल्स हटाना चाहते हैं तो सर्च क्वेरी का इस्तेमाल करें:</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>किसी खास सेंडर से आए मेल: from:sender_email_address</li>
<li>किसी खास व्यक्ति को भेजे गए मेल: to:sender_email_address</li>
<li>किसी समय के बाद आए मेल: after:2023-11-01</li>
<li>आप इन क्वेरीज़ को मिलाकर अपने हिसाब से मेल्स फिल्टर कर सकते हैं और फिर उन्हें Trash में भेज दें.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;">डिलीट किए मेल्स वापस कैसे पाएं</h2>
<p style="text-align: justify;">अगर गलती से आपने कोई जरूरी मेल डिलीट कर दिया है तो घबराएं नहीं. Gmail में सभी डिलीटेड मेल्स Trash फोल्डर में 30 दिन तक रहते हैं. इस दौरान आप उन्हें आसानी से Restore कर सकते हैं. यह फीचर आप मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या डेस्कटॉप कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका Gmail बार-बार फुल हो रहा है तो इन टिप्स को अपनाकर आप मिनटों में हज़ारों ईमेल्स डिलीट कर सकते हैं और जरूरी मेल्स के लिए जगह खाली रख सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 17 Series, पहले ही सामने आ गई कीमत और कलर ऑप्शन की जानकारी</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!