iPhone 17 लॉन्च के साथ बेहद सस्ते हो जाएंगे ये मॉडल्स, हो जाएगी हजारों की बचत, यहां जानिए सारी जानकारी

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 17 Series Launch:</strong> Apple अपने बहुचर्चित Awe Dropping इवेंट में 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज़ पेश करने वाला है. जहां एक ओर लोग नए फीचर्स वाले चार मॉडल्स का इंतजार कर रहे हैं, वहीं एक बड़ा वर्ग ऐसे यूज़र्स का भी है जो इस मौके पर पुराने iPhone मॉडलों की कीमतों में कमी का इंतजार करता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">किन iPhone मॉडलों की कीमत घट सकती है?</h2>
<p style="text-align: justify;">इवेंट के बाद कंपनी iPhone 16 Pro Max, iPhone 16 Pro, iPhone 15 और iPhone 15 Plus को बंद करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. Apple का ट्रैक रिकॉर्ड भी यही बताता है.</p>
<p style="text-align: justify;">पिछले साल सितंबर में iPhone 15 की कीमत करीब 10,000 रुपये तक घटाई गई थी और 2023 में iPhone 14 की कीमत में भी कटौती हुई थी. इसके अलावा <a title="दिवाली" href=" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> जैसे त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर पुराने iPhone मॉडलों पर भारी छूट मिलना आम बात है. ऐसे में iPhone 16 और ज्यादा सस्ता मिल सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">iPhone 17 सीरीज़ में क्या होगा खास?</h2>
<p style="text-align: justify;">इस बार Apple अपने सभी iPhone 17 मॉडलों में ProMotion 120Hz AMOLED डिस्प्ले देने की योजना बना रहा है. पहले यह फीचर केवल Pro मॉडल तक सीमित था. अब इसे स्टैंडर्ड और Air मॉडल में भी शामिल किया जाएगा जिससे फोन को प्रीमियम लुक और स्मूद अनुभव मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में 12GB RAM मिलने की उम्मीद है, जबकि बेस वेरिएंट में 8GB RAM दी जा सकती है. प्रो मॉडल्स को नए A19 Pro चिपसेट से लैस किया जा सकता है, जबकि iPhone 17 और 17 Air वर्ज़न सामान्य A19 चिपसेट पर चलेंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;">डिज़ाइन में भी आएगा बड़ा बदलाव</h2>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro सीरीज़ और iPhone 17 Air में डिजाइन को पूरी तरह नया रूप दिया जा सकता है. वहीं iPhone 17 का डिज़ाइन लगभग पिछले साल जैसा ही रहने की संभावना है. Apple के इस लॉन्च इवेंट से जहां नए iPhone मॉडलों के फीचर्स लोगों को आकर्षित करेंगे, वहीं पुराने मॉडल्स की कीमतों में गिरावट उन यूज़र्स के लिए खुशखबरी होगी जो लंबे समय से iPhone लेने का इंतजार कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" 17 Pro और Pro Max में मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड, लॉन्च से कुछ घंटों पहले सामने आई जानकारी</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!