<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 17 Series Launch:</strong> एप्पल आज रात 10:30 बजे (IST) भारत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है. इस बार सबसे ज्यादा बदलाव iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में देखने को मिल सकते हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फोन में कैमरा, डिज़ाइन और चिपसेट लेवल पर बड़े अपग्रेड होंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.</p>
<h2 style="text-align: justify;">डिज़ाइन और डिस्प्ले अपग्रेड</h2>
<p style="text-align: justify;">iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. वहीं, iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है. दोनों मॉडल्स में ज्यादा ब्राइट स्क्रीन और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग हो सकती है. सभी iPhone 17 मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है लेकिन Pro वेरिएंट्स में 1Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट रहेगा जिससे Always-On Display बेहतर काम करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">फोन थोड़े मोटे हो सकते हैं क्योंकि इनमें बड़ी बैटरी फिट की जा सकती है. सबसे बड़ा बदलाव होगा बैक डिज़ाइन में. एप्पल टाइटेनियम फ्रेम छोड़कर हाफ-ग्लास और हाफ-एल्यूमिनियम बॉडी ला सकता है. कैमरा मॉड्यूल भी पहली बार हॉरिजॉन्टल रेक्टेंगुलर डिज़ाइन में आ सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">कैमरा में सबसे बड़ा अपग्रेड</h2>
<p style="text-align: justify;">टेलीफोटो लेंस – अब 48MP सेंसर मिलने की उम्मीद, जिससे तीनों कैमरे (वाइड, अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो) 48MP होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">ऑप्टिकल ज़ूम – iPhone 17 Pro में 3.5x और Pro Max में 8x तक ज़ूम हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">वीडियो – 8K रिकॉर्डिंग और ड्यूल वीडियो कैप्चर (फ्रंट और रियर कैमरा एक साथ) का फीचर आ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">वैरिएबल अपर्चर – लाइट और डेप्थ पर ज्यादा कंट्रोल के लिए.</p>
<p style="text-align: justify;">फ्रंट कैमरा – इस बार सभी 2025 iPhones में 24MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">नया दमदार चिपसेट और कूलिंग सिस्टम</h2>
<p style="text-align: justify;">दोनों Pro मॉडल्स में नया A19 Pro चिप दिया जा सकता है जो 3nm प्रोसेस पर आधारित होगा. यह ज्यादा तेज़ और पावर-इफिशिएंट होगा. इसके अलावा इसमें 12GB RAM तक बढ़ सकती है (iPhone 16 Pro सीरीज़ में 8GB थी). साथ ही पहली बार वापर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिल सकता है जो गेमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान हीटिंग को कंट्रोल करेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;">बैटरी और चार्जिंग</h2>
<p style="text-align: justify;">iPhone 17 Pro Max में 5,000mAh बैटरी हो सकती है जो अब तक की सबसे बड़ी iPhone बैटरी होगी. नया Snapdragon X80 मॉडेम और A19 चिप इसे ज्यादा पावर-एफिशिएंट बनाएंगे. Qi 2.2 स्टैंडर्ड से 25W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग (AirPods और Apple Watch को चार्ज करने की क्षमता) मिलने की उम्मीद है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">कलर और एक्सेसरीज़</h2>
<p style="text-align: justify;">नए iPhones में इस बार फ्रेश कलर ऑप्शंस हो सकते हैं कॉपर-ऑरेंज, ब्लैक, सिल्वर, ग्रे और डार्क ब्लू. एक खास शेड iOS 26 के "Liquid Glass" थीम से इंस्पायर्ड हो सकता है जो रोशनी के हिसाब से रंग बदलता दिखेगा. एक्सेसरीज़ में मेटालिक बटन, लैनयार्ड स्लॉट और नए क्रॉसबॉडी मैग्नेटिक स्ट्रैप भी आ सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">कितनी होगी कीमत</h2>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के अनुसार, US में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत $1,099 हो सकती है जबकि Pro Max $1,199 पर ही रह सकता है. वहीं, भारत में iPhone 17 Pro की कीमत लगभग ₹1.30 लाख और Pro Max की कीमत करीब ₹1,44,900 रहने का अनुमान है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" हजार से भी कम हो गए दाम, iphone 17 के लॉन्च से कुछ घंटे पहले बड़ा मौका, जानिए सबकुछ</a></strong></p>
iPhone 17 Pro और Pro Max में मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड, लॉन्च से कुछ घंटों पहले सामने आई जानकारी
Related articles