<p style="text-align: justify;">Apple iPhone 17 Series की लॉन्चिंग में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 9 सितंबर को होने वाली इवेंट में इस लाइनअप को लॉन्च किया जाएगा. अभी इसकी कीमतें सामने नहीं आई हैं, लेकिन भारतीय ग्राहकों को इस बार पहले की तुलना में ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है. इसकी वजह डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारतीय ग्राहकों को आईफोन 17 के बेस मॉडल के लिए 86,000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डॉलर और रुपये का खेल बिगाड़ेगा गेम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">5 सितंबर को रुपया डॉलर के मुकाबले नीचे खिसकता हुआ 88.3 पर पहुंच गया. यानी एक डॉलर 88.3 रुपये के बराबर हो गया. आमतौर पर आईफोन सीरीज के दाम डॉलर-रुपये के एक्सचेंज रेट पर निर्भर करते हैं. इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद है, जिससे भारतीय ग्राहकों को ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है. हालांकि, इस बार ऐप्पल इस सीरीज का प्रोडक्शन भारत में ही कर रही है, लेकिन फिर भी भारतीय ग्राहकों को इसका फायदा मिलना मुश्किल लग रहा है. TechArc के प्रमुख विश्लेषक Faisal Kawoosa का कहना है कि ऐप्पल इस साल कंप्लीटली बिल्ड यूनिट्स इंपोर्ट नहीं करेगी, लेकिन फोन के कई जरूरी पार्ट्स विदेशों से ही आएंगे. इस साल डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग 5 प्रतिशत गिर गया है, ऐसे में लॉन्च प्राइस 86,000 के पार जा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन की कीमत पर ऐसे पड़ा है एक्सचेंज रेट का फर्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">डॉलर-रुपये की एक्सचेंज रेट का आईफोन की कीमत पर सीधा फर्क पड़ता है. शुरुआती जनरेशन के आईफोन 31,000 रुपये में मिलते थे, जबकि आईफोन 16 के बेस मॉडल के लिए 79,900 दाम निर्धारित किए गए हैं. उस समय एक डॉलर की कीमत 43.5 रुपये थे, जबकि आईफोन 16 लॉन्च होने के समय रुपया गिरकर 83.7 पर पहुंच गया था. अब रुपये में और गिरावट देखी जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="कैमरा या डिजाइन नहीं, अब स्मार्टफोन खरीदते समय यह चीज सबसे ज्यादा देखते हैं लोग, रिसर्च में हुआ खुलासा" href=" target="_self">कैमरा या डिजाइन नहीं, अब स्मार्टफोन खरीदते समय यह चीज सबसे ज्यादा देखते हैं लोग, रिसर्च में हुआ खुलासा</a></strong></p>
iPhone 17 Series के लिए भारतीय ग्राहकों को चुकाने पड़ेंगे ज्यादा दाम, इस वजह से बिगड़ सकता है खेल
Related articles