<p style="text-align: justify;">Reels देखने के शौकीन लोगों की मौज होने वाली है. अब Instagram एक ऐसा फीचर ला रही है, जिसके बाद यूजर रील्स को बंद किए बिना भी दूसरी ऐप्स को यूज कर सकेंगे. यानी अब किसी को मैसेज करना हो या ऑनलाइन शॉपिंग, आप इन कामों के साथ-साथ रील्स भी देख सकेंगे. इसके लिए इंस्टाग्राम में टिकटॉक की तरह पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) फीचर आने वाला है. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है और अगले कुछ हफ्तों में इसे रोल आउट कर दिया जाएगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नए फीचर से होगा यह बदलाव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस नए फीचर को इनेबल करने के बाद इंस्टाग्राम ऐप से एक्जिट होने के बाद भी एक छोटी विंडो में रील्स चलती रहेंगी. यूजर के पास सेटिंग मेनू में एक टॉगल से इस फीचर को इनेबल/डिसेबल करने का ऑप्शन रहेगा. इस फीचर के सहारे इंस्टाग्राम एंगेजमेंट बढ़ाना और साथ ही यूजर को लंबे समय तक अपने प्लेटफॉर्म पर रखना चाहती है. बता दें कि टिकटॉक में यह फीचर काफी पहले से उपलब्ध है और अब लंबे इंतजार के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए भी PiP मोड आने वाला है. इसके बाद रील्स देखना और मजेदार होने वाला है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस वजह से पड़ी फीचर की जरूरत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शॉर्ट वीडियो के चलते लोगों का ध्यान अटेंशन स्पैन कम हो रहा है और वो एक साथ कई काम करना चाहते हैं. ऐसे में इस फीचर की मदद से लोग रील्स भी देख पाएंगे और साथ ही फोन पर अपने दूसरे काम भी निपटा सकेंगे. कंपनी की रणनीति अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर को अधिक से अधिक समय तक रखने की है. नया फीचर इसी रणनीति के तहत उठाया गया एक कदम है. बता दें कि भारत में टिकटॉक पर पाबंदी है, लेकिन कई देशों में इंस्टाग्राम को टिकटॉक से कड़ी टक्कर मिल रही है. ऐसे में कंपनी पर अपने कंपीटिटर से आगे रहना का काफी दबाव है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple ने ले लिया बड़ा फैसला, इन आईफोन पर नहीं मिलेगी कोई भी iOS अपडेट, अब क्या करें?" href=" target="_self">Apple ने ले लिया बड़ा फैसला, इन आईफोन पर नहीं मिलेगी कोई भी iOS अपडेट, अब क्या करें?</a></strong></p>
Reel देखने में आएगा अब और मजा! Instagram पर आ रहा TikTok वाला यह फीचर
Related articles