Video: हो गया जुगाड़! iPhone 12 को बना दिया iPhone 17 pro max, लोग बोले- टिम कुक सदमे में है

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Converting IPhone 12 to IPhone 17 Pro Max:</strong> सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मोबाइल दुकानदार पुराने iPhone 12 को नए iPhone 17 Pro Max में बदलकर दिखा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हैं तो कई इसे मजाक समझकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बदला फोन का बैक कवर और स्क्रीन गार्ड&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार iPhone 12 के पीछे लगे कैमरे पर एक कवर लगता है जो देखने में बिल्कुल iPhone 17 प्रो मैक्स की तरह दिखता है उसके बाद उसने फोन के साइड कवर को भी चेंज कर दिया जिससे वह बिल्कुल iPhone 17 प्रो मैक्स की तरह दिखने लगा. इसके अलावा, फोन के बैक कवर और स्क्रीन गार्ड पर नकली स्टिकर चिपकाकर उसे बिल्कुल नए मॉडल जैसा दिखाया जाता है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Phone vendors are now converting iPhone 12 to iPhone 17 pro max. <a href="
&mdash; 𝐀𝐬𝐚𝐤𝐲𝐆𝐑𝐍 (@AsakyGRN) <a href=" 15, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">लोग इस वीडियो को देखकर चकित हैं कि आखिर दुकानदार इतनी आसानी से कैसे iPhone 12 को iPhone 17 Pro Max में बदल देता है. हालांकि, टेक्नोलॉजी जानने वाले लोगों ने साफ किया है कि यह सिर्फ एक ट्रिक है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर वीडियो पर यूजर्स ने किए कमेंट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टेक एक्सपर्ट्स बताते हैं कि iPhone के सॉफ्टवेयर में मॉडल नेम को एडिट किया जा सकता है. यही वजह है कि दुकानदार iPhone 12 को iPhone 17 Pro Max की तरह दिखा देता है. लेकिन फोन के असली फीचर्स, कैमरा क्वालिटी, प्रोसेसर और बैटरी वही रहते हैं. यानी बाहर से देखने में फोन नया लगेगा, लेकिन असलियत में वह पुराना ही रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं. किसी ने लिखा &ndash; काश इतना आसान होता, तो अब तक मेरा फोन iPhone 20 बन चुका होता. वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा &ndash; भाई, दुकान का पता बता दो, मुझे भी अपना फोन अपग्रेड करवाना है.</p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!