<p style="text-align: justify;"><strong>YouTube Silver Button:</strong> आज के समय में YouTube न सिर्फ मनोरंजन और जानकारी का सबसे बड़ा मंच है, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए कमाई का जरिया भी बन चुका है. हर कंटेंट क्रिएटर का सपना होता है कि उसका चैनल आगे बढ़े, लाखों सब्सक्राइबर जुटाए और यूट्यूब से मिलने वाले प्लेक बटन हासिल करे. साथ ही, नए यूट्यूबर्स के मन में अक्सर यह सवाल भी आता है कि आखिर 10,000 व्यूज़ पर कितनी कमाई होती है? आइए इन दोनों सवालों का जवाब जानते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">YouTube का सिल्वर बटन कब मिलता है?</h2>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को उनकी मेहनत और सफलता के लिए क्रिएटर अवॉर्ड्स देता है. इन्हें आमतौर पर प्ले बटन के नाम से जाना जाता है. सिल्वर प्ले बटन तब मिलता है जब किसी चैनल पर 1 लाख (100,000) सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं. वहीं, गोल्ड प्ले बटन के लिए 10 लाख (1 मिलियन) सब्सक्राइबर होने चाहिए. डायमंड प्ले बटन तब मिलेगा जब चैनल पर 1 करोड़ (10 मिलियन) सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं. यानि सिर्फ व्यूज़ काफी नहीं हैं, सिल्वर बटन पाने के लिए चैनल पर सब्सक्राइबर बेस मज़बूत होना ज़रूरी है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">10,000 व्यूज़ पर कितनी कमाई होती है?</h2>
<p style="text-align: justify;">अब बात करें कमाई की. यूट्यूब की कमाई कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है जैसे वीडियो की कैटेगरी, ऑडियंस किस देश से है, वीडियो की लंबाई और उसमें दिखाए गए ऐड्स. भारत में औसतन यूट्यूबर्स को 1,000 व्यूज़ पर 20 से 50 रुपये तक की कमाई हो सकती है. इस हिसाब से अगर आपके वीडियो पर 10,000 व्यूज़ आते हैं तो कमाई लगभग 200 रुपये से 500 रुपये तक हो सकती है. अगर आपका कंटेंट टेक्नोलॉजी, फाइनेंस या एजुकेशन जैसी हाई-CPM कैटेगरी में है तो कमाई इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है. वहीं, एंटरटेनमेंट और व्लॉग्स जैसे कंटेंट पर आमतौर पर कम रेवेन्यू मिलता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">कमाई सिर्फ ऐड्स से नहीं होती</h2>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब पर कमाई का मुख्य जरिया Google AdSense से आने वाले विज्ञापन हैं लेकिन यही एकमात्र रास्ता नहीं है. बड़े यूट्यूबर्स इनसे भी कमाते हैं.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स</li>
<li>एफिलिएट मार्केटिंग</li>
<li>मेंबरशिप और सुपरचैट्स</li>
<li>मर्चेंडाइज सेलिंग</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">यानि व्यूज़ जितने ज्यादा होंगे, आपके चैनल पर उतनी ही ज्यादा कमाई के अवसर खुलते जाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" Bangladesh में चलता है 5G नेटवर्क? जानिए पाकिस्तान का क्या है हाल</a></strong></p>
YouTube पर सिल्वर बटन कब मिलता है? जानिए 10 हज़ार व्यूज़ पर कितनी होती है कमाई
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles