<p style="text-align: justify;">वर्किंग प्रोफेशनल के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी AI टूल्स जरूरी हो गए हैं. किसी नए कॉन्सेप्ट को समझना हो या रिसर्च करनी हो, AI टूल्स स्टूडेंट्स के कई काम आसान बना देते हैं. ऐसे में अगर आप स्टूडेंट हैं और आपको रिसर्च, किसी विषय को समझने या डॉक्यूमेंट बनाने आदि कामों के लिए AI टूल्स की जानकारी नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए ऐसे ही टूल्स की जानकारी लेकर आए हैं, जो हर काम में आपकी सहायता करेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कॉन्सेप्ट समझने के लिए</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कॉन्सेप्ट समझने के लिए गूगल जेमिनी का Guided Learning मोड शानदार साथी हो सकता है. यह सीधे जवाब बताने की बजाय एक इंटरेक्टिव कंपेनियन के तौर पर काम करता है. यानी यह आपसे सवाल भी पूछेगा ताकि यह समझ सके कि किसी कॉन्सेप्ट के बारे में आप कितना समझ पाए हैं. इसके अलावा यह प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए स्टेप वाइज तरीका अपनाता है और डायाग्राम, वीडियो और क्विजेज के जरिए किसी विषय को समझाने की कोशिश करता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पर्सनल ट्यूशन के लिए</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ChatGPT का स्टडी मोड टीचिंग के लिए एक शानदार टूल है. यह पहले स्टूडेंट के मौजूदा लेवल को समझता है और फिर उस हिसाब से जवाब देता है. कॉन्टेक्स्ट समझाने के लिए इस पर लेक्चर स्लाइड, PDF चैप्टर और होमवर्क आदि के फोटो अपलोड किए जा सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डॉक्यूमेंट क्रिएशन के लिए</strong></p>
<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट का Copilot डॉक्यूमेंट क्रिएशन के लिए एक अच्छा टूल है. यह वर्ड फाइल में आउटलाइन ड्राफ्ट करने, पेपर समराइज करने और साइटेशन में मदद जैसे कई काम आसानी से कर देता है. टीम्स में यह मीटिंग और लेक्चर की स्ट्रक्चर्ड समरी तैयार कर सकता है. इसके अलावा यह टॉपिक्स और क्विज आदि के जवाब भी दे सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रिसर्च के लिए</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Perplexity का AI मोड साइटेशन के साथ जवाब देता है. साथ ही रिसर्च के लिए यह जर्नल, पेपर और स्कॉलर डेटाबेस से डेटा लेता है. इसके जवाब में इन-लाइन साइटेशन होता है, जिस पर क्लिक कर उस जानकारी को वेरिफाई किया जा सकता है. इस पर PDF फाइल अपलोड कर भी सवालों के जवाब लिए जा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="नाम के कारण जाने वाली थी ऐप्पल के इस कर्मचारी की नौकरी, कहानी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे" href=" target="_self">नाम के कारण जाने वाली थी ऐप्पल के इस कर्मचारी की नौकरी, कहानी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे</a></strong></p>
रिसर्च करनी हो या बनाने हो डॉक्यूमेंट्स, स्टूडेंट्स का काम आसान कर देंगे ये फ्री AI टूल्स
Related articles
