<p style="text-align: justify;">चाहे आप स्टूडेंट हो या वर्किंग प्रोफेशनल, मेल भेजने की जरूरत सबको पड़ती है. कई बार जल्दबाजी या लापरवाही से मेल किसी दूसरे एड्रेस पर चला जाता है. अगर आपसे भी ऐसी गलती होती है तो घबराने की जरूरत नहीं है. जीमेल पर भेजे गए मेल को अनडू सेंट करने का ऑप्शन होता है. यानी आप भेजे को मेल के कैंसिल कर सकते है, जिससे यह रिसीवर के पास नहीं पहुंचेगा. आज हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करता है यह फीचर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह फीचर किसी मेल को पहले से सेट किए हुए टाइम पीरियड तक सेंड होने से रोक लेता है. ऐसे में यूजर को इस मेल को रिसीवर के इनबॉक्स में पहुंचने देने से रोकने का मौका मिल जाता है. जीमेल के डेस्कटॉप वर्जन के साथ-साथ मोबाइल पर भी यह फीचर मिलता है और दोनों में ही यूज करने का तरीका लगभग एक जैसा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भेजे हुए मेल को कैसे अनडू करें?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपने डेस्कटॉप से मेल भेजा है तो मेल भेजने के बाद लेफ्ट बॉटम कॉर्नर में मैसेज सेंट बॉक्स अपीयर होता है. इस पर अनडू का ऑप्शन होता है. इसे क्लिक करते ही मेल दोबारा ओपन हो जाता है. आप इसे चाहें तो एडिट या डिलीट भी कर सकते हैं. इसी तरीके से मोबाइल पर मेल भेजते ही सेंट नोटिफिकेशन आता है. इस पर अनडू का ऑप्शन दिया होता है. इस पर टैप कर आप भेजे गए मेल को अनडू कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैंसिलेशन टाइम को कैसे बढाएं?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जीमेल अपने यूजर्स को भेजे हुए मेल को अनडू करने का टाइम पीरियड सेट करने का भी ऑप्शन देती है. इसके लिए जीमेल ओपन कर गियर आइकन पर क्लिक या टैप करें. अब यहां सी ऑल सेटिंग में जाएं. इसके बाद जनरल टैब के नीचे अनडू सेंड का ऑप्शन दिखेगा. इसमें आप कैंसिलेशन टाइम को 5-30 सेकंड के बीच सेट कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Earbuds या Neckband में से कौन-सा खरीदें? ये बातें पढ़कर दूर हो जाएगी कंफ्यूजन" href=" target="_self">Earbuds या Neckband में से कौन-सा खरीदें? ये बातें पढ़कर दूर हो जाएगी कंफ्यूजन</a></strong></p>
गलती से किसी और को भेज दिया मेल? टेंशन नहीं, सेंट मेल को ऐसे कर सकते हैं अनडू, जानें तरीका
Related articles
