Invasive Apps: सबसे ज्यादा डेटा इकट्ठा कर रहे आपके फोन में रखे ये 2 ऐप्स, ये सब जानकारी होती है ट्रैक

- Advertisement -


Most Privacy Invasive Apps: फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और ट्विटर (X ) चार ऐसे ऐप्स हैं जो आपको अधिकतर लोगों के फोन में दिखेंगे. इनके अलावा भी कुछ प्रमुख ऐप्स हैं लेकिन इन ऐप्स को भारत में लगभग हर व्यक्ति यूज करता है. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें सबसे ज्यादा डेटा कलेक्ट करने वाले ऐप्स के बारे में बताया गया है. Surfshark नाम की साइबर सुरक्षा कंपनी के अनुसार, मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम, 2 ऐसे ऐप्स हैं जो यूजर्स का सबसे ज्यादा डेटा चुराते हैं. इस डेटा का इस्तेमाल कंपनी अपने फायदे के लिए करती है.

रिसर्च में शामिल थे 100 ऐप्स 

Surfshark नाम की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने 100 पॉपुलर ऐप्स को अपनी रिसर्च में शामिल किया था. इसमें से फेसबुक और इंस्टाग्राम केवल 2 ऐसे ऐप्स निकले जो सबसे ज्यादा डेटा को कलेक्ट कर रहे हैं. बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि जब मेटा के इन ऐप्स को ‘मोस्ट इनवेसिव ऐप्स’ की कटैगरी में रखा गया हो. इससे पहले भी अलग-अलग रिसर्च फर्म ने यही बात कही है. 

साइबर सुरक्षा एजेंसी ने ऐप्स को 32 स्टैंडर्ड के आधार पर रैंक किया जो एप्पल की प्राइवेसी पॉलिसी का हिस्सा हैं. जैसे पेमेंट इनफार्मेशन, लोकेशन, ब्राउजिंग हिस्ट्री आदि. रिसर्चर्स ने कहा कि क्योकि इंस्टाग्राम और फेसबुक मेटा प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट हैं, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ये दोनों ऐप एक ही तरह से डेटा एकत्र करते और उसे रखते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ऐप एप्पल द्वारा परिभाषित सभी 32 डेटा पॉइंट एकत्र करते हैं और ऐसा करने वाले केवल वही दो ऐप हैं. 

आपकी ये सब जानकारी होती है कलेक्ट 

रिपोर्ट में बताया गया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम एप्पल के डेटा पॉइंट्स में से 7 का इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स का नाम, फोन नंबर, एड्रेस को उन्हें ट्रैक करने के लिए यूज करते हैं. अन्य सभी को कंपनी आइडेंटिटी परपज से यूज करती है. Surfshark की रिसर्च में ये बात भी निकलकर सामने आई कि मस्क की कंपनी एक्स कम डेटा एकत्र करती है और बेहद कम जानकारी ही थर्ड पार्टी एडवरटाइजर्स के साथ शेयर करती है. एक्स लगभग 22 डेटा पीसेज में से आधे से भी कम को ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल करती है. 

यह भी पढ़ें:

ट्विटर(X) में आया ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर, इस तरह ऐप में ऑन होगा ये ऑप्शन

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!