VI इन यूजर्स को फ्री में 6 महीने के लिए दे रही इस फूड डिलीवरी ऐप का सब्सक्रिप्शन, ये OTT ऐप्स साथ में मिलेंगे

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Vi Max postpaid plans: </strong>वोडाफोन-आइडिया 2 तरह के मोबाइल प्लान्स ऑफर करती है जिसमें एक प्रीपेड और दूसरा पोस्टपेड है. अगर आप कंपनी की पोस्टपेड सर्विस ले रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, VI ने अपने Max पोस्टपेड प्लान्स को अपडेट किया है और कंपनी कुछ प्लान्स के साथ फ्री में 6 महीने के लिए स्विग्गी फ़ूड डिलीवरी ऐप का सब्सक्रिप्शन और कुछ दूसरे बेनिफिट्स दे रही है. VI ने कहा कि ऐसे यूजर्स जो 501 रुपये से ऊपर के प्लान्स को ले रहे हैं उन्हें फ्री में स्विग्गी वन मेंबरशिप 6 महीने के लिया मिलेगा.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन प्लान्स के साथ फ्री मलेगा सब्सक्रिप्शन&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">नया लाभ वीआई मैक्स पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो 501 रुपये, 701 रुपये और 1,001 रुपये के प्लान के साथ-साथ REDX प्लान 1,101 रुपये और वीआई मैक्स फैमिली प्लान पर हैं जिनकी कीमत 1,001 रुपये और 1,151 रुपये है. इस नए ऑफर के अलावा कंपनी 2 कूपन भी यूजर्स को देगी जिसमें उन्हें 3 महीने के लिए फ्री स्विग्गी वन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वोडाफोन आइडिया ने बताया कि इन कूपन की वैधता एक साल तक होगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>299 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">वैसे स्विग्गी वन का सब्सक्रिप्शन 299 रुपये में मिलता है लेकिन VI इसे अपने यूजर्स को फ्री में दे रही है. जिन लोगों को नहीं पता कि इस सब्सक्रिप्शन से आम लोगों को क्या फायदा होता है तो दरअसल, इसमें चुनिंदा रेस्तरां से मुफ्त अनलिमिटेड डिलीवरी, मेंबर ओनली डिस्काउंट और स्विगी इंस्टामार्ट से असीमित मुफ्त डिलीवरी का लाभ मिलता है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन OTT ऐप्स का मिलेगा फायदा&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">ऊपर बताये गए सभी प्लान्स के साथ कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस पर डे का लाभ 30 दिनों के लिए देती है. वोडाफोन आइडिया के REDX प्लान के साथ ओटीटी ऐप्स जैसे कि अमेजन प्राइम, डिज़नी + हॉटस्टार, SonyLIV और SunNXT के साथ-साथ EaseMyTrip, Norton 360 मोबाइल सिक्योरिटी और EazyDiner जैसी सुविधाएं मिलती है. इसके अलावा हर पोस्टपेड प्लान्स के साथ Vi मोबाइल्स, TV ऐप और VI ऐप और गेम्स में Hungama म्यूजिक का लाभ मिलता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p>
<p class="abp-article-title"><strong><a title="साइबर अपराधियों के हाथ लगे 2600 करोड़ रिकॉर्ड, इन ऐप्स का डेटा हुआ लीक, कहीं आप तो नहीं करते यूज?" href=" target="_blank" rel="noopener">साइबर अपराधियों के हाथ लगे 2600 करोड़ रिकॉर्ड, इन ऐप्स का डेटा हुआ लीक, कहीं आप तो नहीं करते यूज?</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!