<p style="text-align: justify;"><strong>YouTube Earning</strong>: आजकल वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के जरिए लाखों लोग करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसका भारत समेत पूरी दुनिया का हरेक इंसान अपना चैनल बना सकता है, और उसपर लगातर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकता है. अगर आप भी यूट्यूब के जरिए लाखों-करोड़ों रुपये कमाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसका एक आसान तरीका बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>यूट्यूब पर अपना एक अकाउंट और फिर चैनल बनाएं.</li>
<li>अपने यूट्यूब चैनल का ऐसा नाम रखें जो आपके चैनल पर जाने वाले कंटेंट की जानकारी आम यूजर्स या दर्शकों को दें.</li>
<li>यूट्यूब पर सिर्फ अकाउंट बनाना काफी नहीं है. अगर आपको इससे पैसे कमाने हैं, तो इस प्लेटफॉर्म पर आपको लगातर वीडियो अपलोड करनी होगी यानी एक्टिव रहना होगा.</li>
<li>मोनेटाइजेशन के लिए करना होगा. इसके लिए आपको पिछले एक साल में कम से कम 10000 व्यूज, कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और वीडियो का 4000 घंटे तक चलना जरूरी होता है. </li>
<li>मोनेटाइजेशन कराने के बाद चैनल पर आने वाले व्युअरशिप के हिसाब से यूजर्स को किसी ब्रांड के साथ एड में कॉलेब करना का मौका मिलता है. </li>
<li>हरेक कॉलेब लोगों को अलग-अलग ऑफर देता है. कॉलेब के तहत आप अपनी वीडियो के दौरान के किसी भी कपनी के किसी प्रॉडक्ट का प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इन बातों का ख्याल रखना जरूरी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब पर कमाई करने के लिए यूजर्स को इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के तमाम नियमों का पालन जरूरी है. इसके लिए आपको यूट्यूब के सभी गाइडलाइन्स को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए. आइए हम आपको यूट्यूब की कुछ मुख्य गाइडलाइन्स के बारे में बताते हैं.</p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">आप अपने प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का कॉपी कंटेंट मत डालिए. </li>
<li style="text-align: justify;">किसी भी ऐसे म्यूज़िक का इस्तेमाल ना करें, जिस पर किसी अन्य कंपनी का कॉपीराइट हो.</li>
<li style="text-align: justify;">अपने अकाउंट के नोटिफिकेशन्स पर लगातार ध्यान दें, और यूट्यूब को तीन नोटिस भेजना का मौका ना दें, क्योंकि 3 नोटिस के बाद यूट्यूब चैनल को बंद कर देता है.</li>
</ul>
<p><strong><a title="यह भी पढ़ें: Seva Mitra: अब यूपी सरकार भेजेगी आपके घर प्लंबर, पेंटर और कारपेंटर, इस ऐप का कीजिए इस्तेमाल" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Seva Mitra: अब यूपी सरकार भेजेगी आपके घर प्लंबर, पेंटर और कारपेंटर, इस ऐप का कीजिए इस्तेमाल</a></strong></p>
Youtube Earning: यूट्यूब चैनल से कैसे छाप सकते हैं पैसे? जानें किन तरीकों से होती है कमाई
Related articles