Truecaller New Feature: कॉल रिकॉर्डिंग का एक्सपीरियंस होगा दमदार! ट्रूकॉलर में जल्द आएंगे नए AI-पावर्ड फीचर

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Truecaller New Features in India:</strong> ट्रूकॉलर हाल ही में भारत में कॉल रिकॉर्डिंग और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) ट्रांसक्रिप्शन फीचर्स लेकर आया है, जो कि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. भारत में यह पहली बार है, लेकिन इससे पहले यूएस में जून 2023 में इस फीचर की शुरूआत हो चुकी है. अगर इस फीचर की खूबियों की बात करें तो एआई पावर्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही तरह की कॉलिंग के लिए काम करेगा. फिलहाल के लिए कहें तो ये सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">एक अनाउंसमेंट के दौरान ट्रूकॉलर ने कहा कि यह फीचर यूजर्स को एक अलग ही एक्सपीरियंस देगा, जिसमें यूजर्स बिना एप के भी डायरेक्ट कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें एडवांस्ड क्लाउड बेस्ड रिकॉर्डिंग फीचर भी है, जो कि कॉलिंग के दौरान ही वॉयस को ट्रांसक्राइब कर सकेगा. इसके अलावा इसमें आप क्लियर ऑडियो क्वालिटी और रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे. यह फीचर फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी में यूजर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि अगले कुछ समय में इसमें दूसरी भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एंड्रॉयड और आईओएस में कैसे करता है काम&nbsp;</strong><br />प्रीमियम यूजर्स को इस फीचर के लिए हर महीने 75 रुपये देने होंगे तो वहीं साल के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसकी कीमत 529 रुपये होगी. आईओएस और एंड्रॉयड फोन में ये फीचर अलग-अलग तरीके से काम करता है. आईफोन की बात करें तो ये थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर काफी सावधान रहता है. इस फोन में ट्रूकॉलर यूजर्स को सर्च पेज पर जाकर ‘रिकॉर्ड ए कॉल’ बटन पर टैप करना होगा, जिसके बाद यूजर्स अपनी इच्छानुसार इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">एंड्रॉयड फोन में यह प्रक्रिया काफी सिंपल है. इसमें आपको एक रिकॉर्डिंग बटन की सुविधा मिलेगी, जिसमें आप बटन दबाकर रिकॉर्डिंग को शुरू और स्टॉप कर सकते हो, यूजर्स आसानी से बार बार ये रिकॉर्डिंग सुन सकते हैं, उनका नाम चेंज कर सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं. इसके साथ ही दूसरे एप के साथ शेयर भी कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="MWC 2024: Lenovo ने पेश किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले और कीबोर्ड वाला लैपटॉप" href=" target="_blank" rel="noopener">MWC 2024: Lenovo ने पेश किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले और कीबोर्ड वाला लैपटॉप</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!