Lava ने लॉन्च किया कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Curved Display Phone:</strong> लावा ने आज अपने उस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी चर्चाएं भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में काफी पहले से की जा रही थी. इंडियन स्मार्टफोन कंपनी के इस मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन का नाम Lava Blaze Curve 5G है. इसे कंपनी ने आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास यानी कुल दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. यह कर्व्ड डिस्प्ले के साथ कंपनी का सबसे प्रीमियम फोन है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्प्ले:</strong> इस फोन में 6.67 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस, सेंटर्ड पंच होल नॉच और वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन के साथ आती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैमरा:</strong> इस फोन के पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का पहला कैमरा 64MP के Sony सेंसर और EIS सपोर्ट के साथ आता है. दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस जबकि तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सेल्फी कैमरा:</strong> इस फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रोसेसर:</strong> इस फोन में प्रोसेसर के लिए &nbsp;MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali G68 GPU के साथ आता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी:</strong> इस फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑपरेटिंग सिस्टम:</strong> यह फोन एंड्ऱॉयड 13 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर पर रन करता है. कंपनी ने इस फोन में दो एंड्रॉयड वर्ज़न अपग्रेड और तीन साल के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट का वादा किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अन्य फीचर्स:</strong> इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी अटम्स ऑडियो, डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसी कनेक्टिविटी के कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है. इस फोन का वजन 189 ग्राम है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>वेरिएंट और कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है. पहला वेरिएंट 8GB + 128GB मॉडल के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. वहीं, इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB मॉडल वाला है, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री अमेज़न, लावा स्टोर और कंपनी के रिटेल आउटलेट्स पर 11 मार्च से शुरू होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="₹7,999 रुपये में मिल रहा iPhone जैसे फीचर वाला फोन, फर्स्ट सेल में फ्री मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन" href=" target="_self">₹7,999 रुपये में मिल रहा iPhone जैसे फीचर वाला फोन, फर्स्ट सेल में फ्री मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!