<p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk Grok Chatbot:</strong> एलन मस्क ने सोमवार (11 मार्च) को कहा कि उनका एआई स्टार्टअप अपने xAI ‘ग्रोक’ चैटबॉट को इसी हफ्ते ओपन-सोर्स कर देगा. आसान शब्दों में कहें तो इसके सोर्स को पब्लिक कर दिया जाएगा और डेवलपर्स इसे अपने काम के लिए यूज कर सकेंगे. जैसे ही मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह घोषणा की तो इसके तुरंत बाद एक यूजर ने ओपनएआई को लेकर एक रिप्लाई भी दिया. </p>
<p style="text-align: justify;">ग्रोक चैटबॉट को ओपनएआई के चैटजीपीटी का राइवल बताया जा रहा है. दरअसल, एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस हफ्ते से xAI पूरी तरह से ओपन सोर्स यानी नॉन प्रॉफिटेबल होगा. इसके कुछ समय बाद एक यूजर ने पोस्ट करते हुए कहा कि OpenAI को भी ऐसा ही करना चाहिए. एलन मस्क ने इस यूजर के जवाब में ओपनएआई पर कटाक्ष किया और रिप्लाई देते हुए कहा कि ये झूठा है. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">This week, <a href=" will open source Grok</p>
— Elon Musk (@elonmusk) <a href=" 11, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">ओपनएआई के साथ चल रहा विवाद</h3>
<p style="text-align: justify;">मालूम हो कि मस्क ने xAI को लेकर यह घोषणा उस दौरान की है, जब उनका ओपनएआई के साथ विवाद चल रहा है. एलन मस्क ओपनएआई से तब जुड़े थे, जब इसकी नींव रखी गई थी. हालांकि, बाद में वो इससे अलग हो गए. हाल ही में एलन मस्क ने ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमेन पर केस किया था. इसमें मस्क ने सैम पर कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट्स को तोड़ने और अलग बिजनेस का आरोप लगाया.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ओपनएआई ने मस्क के आरोपों का खंडन किया </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">मस्क के इन आरोपों का ओपनएआई ने खंडन किया है. कंपनी ने अपने जवाब में यह कहा कि मस्क ने OpenAI को टेस्ला में विलय करने का प्रस्ताव रखा था. ऐसा न होने के बाद ही उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया. मस्क ने कुछ दिनों पहले यह भी कहा था कि ओपनएआई की स्थापना ओपन सोर्स स्टार्टअप यानी नॉन प्रोफिटेबल के तौर पर हुई थी. मगर, अब यह पूरे तरीके से प्रोफिटेबल स्टार्टअप बन चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="MIRV Technology: क्या है एमआईआरवी तकनीक, अग्नि-5 मिसाइल की सफल टेस्टिंग के बाद हो रही चर्चा" href=" target="_blank" rel="noopener">MIRV Technology: क्या है एमआईआरवी तकनीक, अग्नि-5 मिसाइल की सफल टेस्टिंग के बाद हो रही चर्चा</a> </strong></p>
xAI को ओपन सोर्स करेंगे एलन मस्क, टेस्ला सीईओ ने OpenAI को बताया झूठा
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles