<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S25 Ultra:</strong> अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं, तो आपको सैमसंग गैलेक्सी की एस सीरीज का इंतजार बेसब्री से रहता होगा. सैमसंग ने इस साल जनवरी के महीने में अमेरिका के कैलिफॉर्निया में एक इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंट में कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस24 (Samsung Galaxy S24) सीरीज के तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस लाइनअप के अगले स्मार्टफोन सीरीज यानी सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज (Samsung Galaxy S24) को लॉन्च करने की तैयारी भी शुरू कर दी है. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग का अपकमिंग फोन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आप भले ही अभी तक इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में नहीं सोच रहे होंगे, लेकिन सैमसंग की कंपनी काफी तेजी से इस पर काम कर रही है और सैमसंग के इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के बारे में कई सारे लीक फीचर्स भी सामने आ रहे हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने अपकमिंग फोन के फीचर्स के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई लीक रिपोर्ट्स के जरिए फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, लीक रिपोर्ट्स में Samsung Galaxy S25 Ultra के बारे में जानकारी बताई जा रही है. इसमें सबसे बड़ी बात तो यही है कि सैमसंग का यह फोन गैलेक्सी एआई फीचर्स के एडवांस वर्ज़न के साथ आ सकता है, क्योंकि कंपनी ने इसी साल वाली सैमसंग एस सीरीज में एआई फीचर्स को शामिल किया था. इसके अलावा लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सैमसंग अपने इस अपकमिंग फोन के कैमरा फीचर्स में भी बदलाव कर सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>डिस्प्ले और कैमरा में होगा अपग्रेड?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस25 में 6.36 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है, जबकि इस साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एस24 में 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई थी. इसके अलावा कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में 6.9 इंच की एक बड़ी स्क्रीन दे सकती हैं, जबकि इस साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में कंपनी ने 6.8 इंच की स्क्रीन दी थी. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Finally we’ll be able to see 16GB RAM option in Samsung S25 Ultra next year.<br /><br />Leaks suggest the screen size will increase to 6.9 inches with more thinner bezels<br /><br />- 8 Gen 4 for Galaxy<br />-12/16GB RAM options<a href=" <a href=" <a href="
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) <a href=" 24, 2024</a></blockquote>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
<p style="text-align: justify;">एक टिप्स्टर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के कैमरा सेटअप में भी अपग्रेड किया जा सकता है. खासतौर पर इस फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है, जबकि इस साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया था. हालांकि, अभी तक इनमें से किसी भी फीचर के बारे में कंपनी ने कुछ भी आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="फ्लोरिडा में बच्चों के लिए बैन हुआ सोशल मीडिया, माता-पिता से लेनी होगी अनुमति" href=" target="_self">फ्लोरिडा में बच्चों के लिए बैन हुआ सोशल मीडिया, माता-पिता से लेनी होगी अनुमति</a></strong></p>
Samsung Galaxy S25 Ultra की जानकारी हुई लीक, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Related articles