<p style="text-align: justify;"><strong>Look Between Alphabets on Your Keyboard Trend:</strong> सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है, जिसका नाम ”Look Between Alphabets on Your Keyboard” है. सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्रेंड का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस हो या फिर स्विगी और नेटफ्लिक्स, यूजर्स के साथ ही ये सब भी इस ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं. राजनीतिक दल इसका इस्तेमाल कर एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">इस ट्रेंड में यूजर्स एक पोस्ट के जरिए कीबोर्ड पर किन्हीं दो Alphates का इस्तेमाल करते हैं और कहते हैं कि इन दो कीवर्ड के बीच के अल्फाबेट को देखने के लिए कहा जाता है. इसमें टॉपिक कुछ भी हो सकता है, बस इसे रोचक अंदाज में पेश किया जाता है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने इस ट्रेंड का इस्तेमाल नागरिकों के चालान को लेकर किया. दिल्ली पुलिस ने लिखा कि अगर आप गाड़ी चलाते वक्त अपने कीबोर्ड पर नजर डालेंगे तो Q और R के बीच वाले आपसे चालान के साथ मुलाकात करेंगे. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">If you look at your keyboard while driving, the thing between Q and R will meet you with a challan.<a href=" <a href="
— Delhi Police (@DelhiPolice) <a href=" 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">Sony ने भी ट्रेंड का इस्तेमाल किया </h3>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा Sony कंपनी ने भी इस ट्रेंड का इस्तेमाल किया और अपनी पोस्ट में लिखा - ‘आज रात थियेटर्स में स्पाइडर-मैन 2 कौन देखने जा रहा है. इसके लिए अपने कीबोर्ड पर Y और I के बीच देखें'</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">who’s going to see Spider-Man 2 in theaters tonight…<br /><br />look between Y and I on your keyboard <a href="
— Sony (@Sony) <a href=" 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p>इसके साथ ही नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी ट्रेंड को फॉलो करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और लिखा कि इस वीकेंड किसे एक साथ बाहर जाना चाहिए.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Who should be going out together this weekend? 🥰<br /><br />Look between Y and O on your keyboard 👉👈 <a href="
— Netflix India (@NetflixIndia) <a href=" 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="चौंकिए मत! मिस वर्ल्ड ही नहीं अब Miss AI का भी होगा कम्पटीशन, मिलेगा इतना विनिंग प्राइस" href=" target="_blank" rel="noopener">चौंकिए मत! मिस वर्ल्ड ही नहीं अब Miss AI का भी होगा कम्पटीशन, मिलेगा इतना विनिंग प्राइस</a> </strong></p>
Look Between Alphabets…ट्रेंड ने मचाया धमाल, दिल्ली पुलिस हो या Netflix सब जमकर कर रहे इस्तेमाल
Related articles