Kia EV6 के बराबर आया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मेंटेनेंस, बिल शेयर कर बोला ओनर, 'इससे अच्छा तो…'

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Ather Electric Scooter Service Cost:</strong> इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मेंटेनेंस को लेकर कार कंपनियां हमेशा ही जीरो कॉस्ट का दावा करती हैं. सोशल मीडिया पर इस समय एक शख्स का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अरुण भट एस नाम के यूजर ने एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के मेंटेनेंस को लेकर अपना दुख जताया है. यूजर ने अपने ई-स्कूटर की सर्विस से जुड़ा एक्सपीरियंस शेयर किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">अरुण ने बताया कि 30 हजार किमी चलाने के बाद उन्हें एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विसिंग के लिए 7,500 रुपये कोटेशन दिया गया था. बड़ी बात ये थी कि उनकी किआ EV6 की 20,000 किमी पर सर्विस कॉस्ट भी लगभग इतनी ही थी. यूजर के मुताबिक, किआ EV6 की सर्विसिंग में AC फिल्टर रिप्लेसमेंट, व्हील एलाइनमेंट, बैलेंसिंग और स्टेशन शामिल था. सोशल मीडिया पर अब इसका बिल तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर कई और इंटरनेट यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">With <a href=" the low cost of service and maintenance seems to be a thing of the past . Latest service invoice for 20K service for my Kia EV6 ( AC filter change , wheel alignment, balancing &amp; rotation) and 30K service for one of the Ather 450s are costing the same ~₹7.5 K <a href="
&mdash; Arun Bhat S (@arunbhats) <a href=" 24, 2024</a></blockquote>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Just received official quote. This is getting hilarious now 😂. Just 10,872/- . Labour and parts appear so cheap 😍. Thanks <a href=" &hearts;️ <a href=" <a href="
&mdash; Arun Bhat S (@arunbhats) <a href=" 24, 2024</a></blockquote>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किया था अपडेट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि एथर एनर्जी ने इस साल फरवरी के महीने में अपने 450x और 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया था. दोनों स्कूटर अब बेल्ट कवर और एथर लोगो के साथ आएंगे. &nbsp;कंपनी ने बेल्ट कवर को इस्तेमाल किया है ताकि बारिश के मौसम में गंदगी और कीचड़ से सेफ्टी मिल सके. इसके अलावा कंपनी ने अपने लोगो में भी बदलाव किए हैं, नया लोगो क्रोम फिनिश के साथ आता है. जबकि पहले प्लास्टिक लोगो के साथ आता था. एथर 450X और 450S में एप्रन-माउंडेट LED टेललैंप मिलता है. इसके अलावा इन स्कूटर्स में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन &nbsp;कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला कलर TFT टचस्क्रीन इंस्टूमेंट क्लस्टर भी दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ Dell Alienware x16 R2 लैपटॉप, जानें- कीमत और फीचर्स" href=" target="_self">16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ Dell Alienware x16 R2 लैपटॉप, जानें- कीमत और फीचर्स</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!