Apple iTunes और Chrome यूजर्स को खतरा! भूलकर भी न करें ये काम, सरकार की तरफ से अलर्ट जारी

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>CERT-In Alert for Apple iTunes and Google Chrome:&nbsp;</strong>सरकार की तरफ से एप्पल आईट्यून्स और गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक सख्त चेतावनी जारी की गई है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम (CERT-In) ने इसकी खामियों को लेकर बताया कि &nbsp;हैकर्स डिवाइस में मैलवेयर की एंट्री के जरिये यूजर्स को निशाना बना सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्रोम डेस्कटॉप यूजर्स और Apple iTunes यूजर्स दोनों को ही सतर्क रहने की जरूरत है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">किन यूजर्स को खतरा?&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">CERT-In की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस सॉफ्टवेयर में विंडोज के लिए 12.13.2 से पहले के Apple iTunes वर्जन शामिल हैं. इनमें हैकर्स टारगेटेड सिस्टम को हैक करने की कोशिश कर सकते हैं, जिसमें यूजर्स के पास रिक्वेस्ट भेजकर निशाना बनाया जा सकता है. इसके साथ ही बताया गया है कि जो लोग विंडोज के लिए 124.0.6367.201/.202 वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही जो 124.0.6367.201 लिनक्स के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं उन यूजर्स को भी अलर्ट जारी किया गया है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">हैकर्स कैसे बना सकते हैं निशाना?</h3>
<ul style="text-align: justify;">
<li><strong>Apple iTunes:</strong> एप्पल आईट्यून्स में हैकर्स आपको एक विशेष तरह की रिक्वेस्ट भेजकर टारगेट कर सकते हैं. अगर आप ये रिक्वेस्ट स्वीकार करते हैं, तो वे आपके डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं.</li>
<li><strong>Google Chrome:</strong> गूगल क्रोम में हैकर्स आपको एक विशेष रूप से तैयार किए गए HTML पेज पर जाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. अगर आप इस पेज को खोलते हैं, तो हैकर्स आपके डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं।.&nbsp;</li>
</ul>
<h3 style="text-align: justify;">यूजर्स कैसे करें खुद को सेफ</h3>
<ul style="text-align: justify;">
<li>सबसे पहले यूजर्स को कंपनियों की तरफ से जारी लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स को डाउनलोड कर लेना चाहिए.</li>
<li>पुराने वर्जन के साथ क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल कर लें.&nbsp;</li>
<li>एक बात हमेशा ध्यान रखें कि आपको किसी भी संदिग्ध लिंक पर गलती से भी क्लिक नहीं करना है और ना ही रिक्वेस्ट स्वीकार करनी है</li>
<li>हमेशा अपने डिवाइस को वायरस और मैलवेयर से बचाने के लिए एक क्रेडिबल एंटी-वायरस और एंटी-मालवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टाल करें.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="हम जो भी खरीदने का सोचते हैं, हमारे फोन में उसका ही एड क्यों दिखने लगता है? कैसे बचें" href=" target="_blank" rel="noopener">हम जो भी खरीदने का सोचते हैं, हमारे फोन में उसका ही एड क्यों दिखने लगता है? कैसे बचें</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!