<p style="text-align: justify;"><strong>COD Warzone Mobile:</strong> भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में अपार सफलताएं हासिल की है. इस इंडस्ट्री में काफी तेजी से विकास हुआ है. भारत की गेमिंग इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले गेम में से एक नाम कॉल ऑफ ड्यूटी: वारज़ोन मोबाइल का भी है. कॉल ऑफ ड्यूटी यानी सीओडी वारज़ोन ने पीसी और कंसोल में धूम मचाने के बाद अब मोबाइल पर भी अपनी धाक जमानी शुरू कर दी है. हालांकि, मोबाइल में इस गेम को खेलने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या आपका स्मार्टफोन इस हाई-ग्राफिक्स गेम को चला पाएगा या नहीं.</p>
<p style="text-align: justify;">आजकल बहुत सारे गेमर्स इंटरनेट पर इसी सवाल का जवाब ढूंढते हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि सीओडी वारज़ोन मोबाइल को चलाने के लिए आपको फोन में कम से कम कौनसी स्पेसिफिकेशन्स होनी चाहिए. आपको बता दें कि इस गेम को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए अलग-अलग है. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>एंड्रॉयड डिवाइस के लिए न्यूनतम स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑपरेटिंग सिस्टम (OS):</strong> Android 12 या उससे ऊपर वाले ओएस का होना जरूरी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रैम (RAM):</strong> कम से कम 6GB वाला फोन होना जरूरी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ग्राफिक्स प्रोसेसर (GPU):</strong> ग्राफिक्स के लिए फोन में कम से कम Adreno 660 या इससे बेहतर जीपीयू के होने की जरूरत है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>आईओएस डिवाइस के लिए न्यूनतम स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑपरेटिंग सिस्टम (OS):</strong> iOS 16 या उससे ऊपर (हालांकि, iPhone 8 के लिए 3 जीबी रैम पर्याप्त मानी गई है).</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रैम (RAM):</strong> कम से कम 6GB वाला आईफोन होना जरूरी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रोसेसर:</strong> प्रोसेसर के लिए A13 Bionic चिप या इससे बेहतर चिप वाले आईफोन की जरूरत है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इन बातों का रखें खास ख्याल</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप अपने एंड्रॉयड या आईफोन में बिना किसी रुकावट या अड़चन के स्मूदली सीओडी वारज़ोन मोबाइल गेम खेलना चाहते हैं, तो आपके फोन में ऊपर बताए गए ये न्यूनतम स्पेसिफिकेशन्स होने अनिवार्य हैं. इनसे कम क्षमता वाले फ़ोन पर वारज़ोन मोबाइल चल तो सकता है, लेकिन गेमप्ले में दिक्कतें आ सकती हैं. इनमें ग्राफिक्स की कमी, लेग (Lag), फ्रेम ड्रॉप (Frame Drop) जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा अगर आप हाई ग्राफिक्सल क्वालिटी और फ्रेम रेट के साथ गेम खेलना चाहते हैं, तो आपको ऊपर बताए गए इन न्यूनतम स्पेसिफिकेशन्स से थोड़ा आगे बढ़ना होगा. इसके अलावा इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि इस गेम को अपने फोन में डाउनलोड करने से पहले उसमें पर्याप्त स्पेस बचा हो और आपके पास फास्ट इंटरनेट कनेक्शन हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Bill Gates ने अपने बच्चों को 14 साल तक नहीं दिया स्मार्टफोन, कारण जानकर रह जाएंगे दंग" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Bill Gates ने अपने बच्चों को 14 साल तक नहीं दिया स्मार्टफोन, कारण जानकर रह जाएंगे दंग</a></strong></p>
COD Warzone Mobile स्मूदली खेलने के लिए फोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स होने चाहिए? जानें एंड्रॉयड और iOS दोनों की डिटेल्स
Related articles