मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका! बंद हो गई ये फ्री सर्विस, अब चुकाने पड़ेंगे 2400 रुपये

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>VI Free OTT Service:</strong> वोडाफोन आईडिया (VI) के यूजर्स को अब नहीं मिलेगी एंटरटेनमेंट से जुड़ी फ्री सर्विस. कंपनी ने अपने सभी प्लान्स से Vi Movies एंड TV की फ्री सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है. इसमें कस्टमर अपने एक डिवाइस से लॉग इन कर काफी सारे OTT ऐप्स का लुत्फ़ उठा सकते थे. कंपनी अब सिर्फ यूज़र्स को एक नई सर्विस Vi MTV Pro ऑफर कर रही है. लेकिन यूजर्स को इसको इसके लिए हर महीने 202 रुपये खर्च करने होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">Telecom कंपनी वोडाफोन-आईडिया ने अपने यूजर्स को एक तगड़ा झटका दे दिया है. इसमें Vi ने सभी प्लान्स में फ्री Vi Movies and TV सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है. इसमें यूजर्स को कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता था. इससे यूजर्स किसी एक डिवाइस में लॉग इन कर मूवीज और सीरीज फ्री में देख सकते थे और यह फीचर लोगों को काफी पसंद भी था. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर यह फ्री सर्विस किसी भी प्लान के साथ नहीं दिख रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब खर्च करने पड़ेंगे पैसे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको अभी भी इन सारे OTT का सब्सक्रिप्शन चाहिए है तो अब आपको इसके इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. अब Vi यूजर्स को Vi MTV Pro प्लान ऑफर कर रहा है. इसके लिए यूजर्स को हर महीने 202 रुपये खर्च करने होंगे. ऐसे में इसका एक साल का सब्सक्रिप्शन का चार्ज 2400 रुपये से भी ज्यादा हो जाता है. कंपनी यहां तक कि एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वालों को भी ऐसा कोई फ्री बेनिफिट नहीं दे रही है. इस प्लान में ऑफर की जाने वाली सर्विसेज की बात करें, तो इसमें Disney+Hotstar, Sony Liv, Fancode, Hungama और चौपाल के साथ टोटल 14 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वोडाफोन-आईडिया ने यूजर्स के लिए एक नया अनलिमिटेड प्लान लांच किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है और साथ ही इसमें आपको हर रोज का 2GB डेटा मिलता है. हर दिन फ्री 100 SMS मिलता है. साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. इस प्लान की कीमत 904 रुपये है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Realme GT 6T vs Poco F6: कौन सा फोन खरीदना रहेगा बेहतर, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सब" href=" target="_self">Realme GT 6T vs Poco F6: कौन सा फोन खरीदना रहेगा बेहतर, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सब</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!