<div style="text-align: justify;"><strong>Discount on Flip Smartphones:</strong> भारतीय मार्केट में फ्लिप स्मार्टफोन तेजी से लोगों को अपनी तरफ खींच कर रहा है. Oneplus से लेकर samsung तक ने फ्लिप स्टाइल में अपने धमाकेदार मॉडल मार्केट में पहले ही उतार रखा है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. ये मॉडल दिखने में जितने खास लगते हैं. उनके दाम भी उतने ही महंगे हैं, जिसके चलते कई सारे लोग चाह कर भी फ्लिप मोबाइल नहीं ले पाते हैं, क्योंकि वो उनके बजट से काफी ज्यादा होता है.</div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;">ऐसे ही फ्लिप मोबाइल के चाहने वालों के लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं. अब आप अपने बजट में रहते हुए फ्लिप मोबाइल खरीद सकेंगे. Amazon India पर भारतीय मार्केट में मिलने वाले फ्लिप फोन पर शानदार डील्स मिल रही है. जहां से आप काफी सस्ते में अपने पसंदीदा फोन को खरीद सकेंगे.<br /><br /><strong>Galaxy Z Flip 3 5G में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स</strong><br /><br /></div>
<div style="text-align: justify;">Samsung Galaxy सीरीज ने मार्केट में आते ही लोगों को अपना दिवाना बना लिया था. अब इस सीरीज में Samsung ने Galaxy Z Flip 3 5G को उतारा है. octa-core प्रोसेसर से लैस इस फोन के बैक पर 1.9 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है. 3300mAh की बैटरी के साथ इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. इसके अलावा 8GB RAM और 128GB स्टोरेज भी है. Amazon पर इसे आप 49,499 रुपये में खरीद सकते हैं. 2,400 रुपये की शुरुआती ईएमआई का भी ऑप्शन मिल रहा है.<br /><br /><strong>TECNO Phantom V में मिल रहा है फास्ट चार्जिंग सपोर्ट</strong><br /><br /></div>
<div style="text-align: justify;">फ्लिप फोन की इस रेस में TECNO भी पीछे नहीं है. TECNO के Phantom V Flip 5G स्मार्टफोन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. TECNO का ये फ्लिप फोन Mediatek D8050 5G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB+8GB= 16GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है. इसके अलावा इसमें 4000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. बेहतर वीडियो कॉलिंग के इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.<br /><br /><strong>कम ईएमआई पर ले सकेंगे Motorola razr 40 Ultra</strong></div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;">Motorola फिर से एक बार भारतीय बाजार में वापस आना चाह रहा है. इसी को देखते हुए फ्लिप फोन में Motorola ने अपना razr 40 Ultra को उतारा है. Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस इस फोन में 3800mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 3.6 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ फोटोग्राफी के लिए 12MP का बैक कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. Amazon पर ये फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ 69,999 रुपये में मिल रहा है.वहीं 3,394 रुपये की शुरुआती ईएमआई का भी ऑप्शन मिल रहा है.</div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"><strong><a title="सही में Mobile Sim Card हो रहे बंद? आपको भी मिला ये मैसेज तो हो जाएं अलर्ट!" href=" target="_self">सही में Mobile Sim Card हो रहे बंद? आपको भी मिला ये मैसेज तो हो जाएं अलर्ट!</a></strong></div>
Discount on Flip Smartphones: फ्लिप स्मार्टफोन लेने की चाहत होगी पूरी, यहां मिल रही शानदार डील्स
Related articles