अपने कीचन को करें अपग्रेड, इन Appliances पर मिल रही है 62% तक की छूट, यहां चेक करें डील

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Deals on Kitchen Appliances:</strong> अगर आप अपने किचन को अपग्रेड करने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन अच्छे आंफर न मिलने की वजह से प्लान को ड्रॉप करना पड़ रहा है. तो हमारी ये रिपोर्ट आपके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करेगी. शॉपिंग ऐप अमेजन पर किचन अप्लायंसेज पर धमाकेदार छूट मिल रही है. यहां किचन अप्लायंसेज पर 62% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें एयर फ्रायर, मिक्सर ग्राइंडर और वाटर प्यूरीफायर जैसे अप्लायंसेज शामिल हैं. अमेजन पर इन सभी पर धमाकेदार डील्स मिल रही है. चलिए जानते हैं कि कौन से किचन अप्लायंसेज पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Pigeon Healthifry Digital Air Fryer</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जिन लोगों के बिना तेल वाला खाना पसंद है. वो लोग पिजन हेल्थीफ्राई डिजिटल एयर फ्रायर को घर ले जा सकते हैं. इस एयर फ्रायर की 360&deg; हाई-स्पीड एयर सर्कुलेशन तकनीक के साथ 95% तक कम तेल के साथ स्नैक्स तैयार कर सकता है. इसके अलावा आप इसमें फ्रेंच फ्राइज़, समोसे और केक जैसे कई चीजें बना सकते हैं. पिजन का ये डिजिटल एयर फ्रायर 8 प्रीसेट मेन्यू के साथ आता है. अमेजन पर ये एयर फ्रायर डिस्काउंट के बाद आपको 3099 की कीमत पर मिल रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>The AGARO Regency Air Fryer</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप एक जॉइंट फैमली में रहते हैं और आपको कम फैट वाला खाना पसंद है तो AGARO रीजेंसी एयर फ्रायर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. 12L की बड़ी क्षमता और शक्तिशाली 1800W की मोटर के साथ इसमें आप पुरे घर के लिए चीजें बना सकती हैं. इसके अलावा इसमें 9 प्रीसेट मेन्यू भी दिए हुए हैं. AGARO के रीजेंसी एयर फ्रायर में आप फ्रेंच फ्राइज़, पिज़्ज़ा बड़े आराम से बना सकते हैं. रीजेंसी एयर फ्रायर में सेफ्टी के लिए ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन और ऑटोमेटिक शट-ऑफ जैसी सुविधाएं दी हुई हैं. अमेजन पर AGARO के रीजेंसी एयर फ्रायर की कीमत डिस्काउंट के बाद 8899 रुपए है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Prestige Iris Plus 750 W Mixer Grinder</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आमतौर पर भारत के हर घर में चटनी और मसाले पीसे जाते हैं. इन सब को पीसने में बड़ी मेहनत लगती है. इसी को मेहनत को खत्म करने के लिए प्रेस्टीज आइरिस प्लस 750 वॉट मिक्सर ग्राइंडर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इसमें तीन स्टेनलेस स्टील जार और एक ट्रांसपेरेंट जूसर जार शामिल हैं. इसमें शक्तिशाली 750-वाट की मोटर लगी हुई है, जोकि मसालों को अच्छे से पीसेगी. चटनी, मसाले पीसने और ताज़ा जूस बनाने के लिए ये मिक्सर ग्राइंडर सबसे सही रहेगा. अमेज़न पर इस मिक्सर ग्राइंडर की कीमत 3199 रुपए हैं.&nbsp; इसके अलावा भी कई सारे किचन अप्लायंसेज पर धमाकेदार डील मिल रही है. तो देर न करें और जल्दी से जाकर अपने किचन अपग्रेड करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Deals on Tablets: महंगे टैबलेट पर मिल रही बंपर छूट, Apple से Samsung तक दे रही तगड़ी डील" href=" target="_self">Deals on Tablets: महंगे टैबलेट पर मिल रही बंपर छूट, Apple से Samsung तक दे रही तगड़ी डील</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!