<div class="flex flex-grow flex-col max-w-full">
<div class="min-h-(20px) text-message flex flex-col items-start whitespace-pre-wrap break-words (.text-message+&):mt-5 juice:w-full juice:items-end overflow-x-auto gap-2" dir="auto" data-message-author-role="assistant" data-message-id="46c18e6c-a5f0-4071-9d28-e0cbd2aeb5b4">
<div class="flex w-full flex-col gap-1 juice:empty:hidden juice:first:pt-(3px)">
<div class="markdown prose w-full break-words dark:prose-invert light">
<p style="text-align: justify;"><strong>How To Stop Split AC Water Leakage in Monsoon: </strong>मानसून के मौसम में Split AC से पानी टपकने की दिक्कत एक आम बात है. उमस भरे मौसम की वजह से हवा में ज्यादा नमी होती है, जिससे AC के इंडोर यूनिट से पानी टपकने लगता है. यह दिक्कत टेक्निकल हो सकती है, लेकिन आप इसे बिना टेक्नीशियन के भी ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके कारण और समाधान.</p>
<h2 style="text-align: justify;">Split AC से पानी टपकने के कारण</h2>
<ol style="text-align: justify;">
<li>
<p><strong>फिल्टर की गंदगी</strong>: समय पर AC की सर्विसिंग न कराने से फिल्टर में धूल और गंदगी जम जाती है. इससे ड्रेनेज पाइपलाइन जाम हो जाती है और पानी घर में ही गिरने लगता है.</p>
</li>
<li>
<p><strong>इंडोर यूनिट का लेवल सही न होना</strong>: अगर AC का इंडोर यूनिट सही लेवल पर नहीं होता है, तो पानी ड्रेनेज पाइप तक नहीं पहुंच पाता और घर में ही गिरने लगता है.</p>
</li>
<li>
<p><strong>ड्रेनेज पाइप का मुड़ जाना</strong>: पाइप के मुड़ जाने से भी पानी ठीक से बाहर नहीं निकल पाता और घर में ही टपकने लगता है.</p>
</li>
<li>
<p><strong>कम रेफ्रिजरेंट</strong>: AC में पर्याप्त रेफ्रिजरेंट न होने पर भी पानी ज्यादा मात्रा में निकलने लगता है.</p>
</li>
</ol>
<h2 style="text-align: justify;">Split AC से पानी टपकने का समाधान</h2>
<ol style="text-align: justify;">
<li>
<p><strong>फिल्टर की सफाई</strong>: Split AC के फिल्टर को हर तीन महीने में साफ करें. इससे फिल्टर में धूल और गंदगी जमा नहीं होगी और पानी ड्रेनेज पाइप से आसानी से निकल जाएगा.</p>
</li>
<li>
<p><strong>फिल्टर बदलें</strong>: अगर फिल्टर डैमेज हो गया है, तो उसे बदल दें. गंदा और खराब फिल्टर AC की कैपेसिटी को कम कर सकता है और पानी की लीकेज की दिक्कत को बढ़ा सकता है.</p>
</li>
<li>
<p><strong>ड्रेन लाइन की सफाई</strong>: AC की ड्रेन लाइन को प्रेशर से पानी डालकर साफ करें. इससे पाइपलाइन में जमी गंदगी बाहर निकल जाएगी और पानी का रास्ता साफ हो जाएगा.</p>
</li>
<li>
<p><strong>इंडोर यूनिट का लेवल ठीक करें</strong>: अगर AC का इंडोर यूनिट सही लेवल पर नहीं है, तो टेक्नीशियन को बुलाकर इसे सही लेवल पर सेट कराएं.</p>
</li>
<li>
<p><strong>विनेगर का उपयोग</strong>: हर दो-तीन महीने में AC की ड्रेन लाइन में विनेगर डालें. यह गंदगी को जमने से रोकेगा और ड्रेन लाइन को साफ रखेगा.</p>
</li>
<li>
<p><strong>रेफ्रिजरेंट की जांच</strong>: AC में रेफ्रिजरेंट के लेवल को चेक करवाएं. अगर रेफ्रिजरेंट का लेवल कम है, तो उसे ठीक करवाएं.</p>
</li>
</ol>
<p style="text-align: justify;">इन टिप्स को अपनाकर आप मानसून में Split AC से पानी टपकने की दिक्कत को आसानी से हल कर सकते हैं और बिना किसी परेशानी के ठंडक का मजा ले सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Google Pixel 9 में मिलेगा ये वाले AI फीचर्स, पढ़ें और जानें पूरी डिटेल" href=" target="_self">Google Pixel 9 में मिलेगा ये वाले AI फीचर्स, पढ़ें और जानें पूरी डिटेल</a></strong> </p>
</div>
</div>
</div>
</div>
बारिश के मौसम में क्या आपके Split AC से भी पानी गिरता है? यहां जानें इस समस्या का आसान उपाय
Related articles