Samsung ने लॉन्च की Galaxy Ring, इसके 3 सेंसर्स फ्री में रखेंगे आपकी सेहत का पूरा ख्याल

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy Ring:&nbsp;</strong>सैमसंग ने आखिरकार अपनी जादुई रिंग यानी गैलेक्सी रिंग को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किए गए सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में गैलेक्सी रिंग को लॉन्च किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">यह रिंग सैमसंग के नए हेल्थ ऐप सैमसंग हेल्प के साथ मिलकर यूज़र्स की सेहत का पूरा ख्याल रखेगा. इसकी खास बात है कि इसकी सर्विस यूज़ करने के लिए यूज़र्स को किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना पड़ेगा.</p>
<h2><strong>Galaxy Ring के स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p>कंपनी ने गैलेक्सी रिंग को Concave डिजाइन में लॉच किया है.</p>
<p>गैलेक्सी रिंग को बनाने के लिए इसमें टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है.</p>
<p>गैलेक्सी रिंग तीन कलर ऑप्शन में मिलेंगी – टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिलवर, टाइटेनियम गोल्ड.&nbsp;</p>
<p>यूजर्स के लिए गैलेक्सी रिंग को 9 साइज ऑप्शन में पैश किया गया है.&nbsp;</p>
<p>सैमसंग ने गैलेक्सी रिंग में Double pinch gesture controls फीचर भी दिया हुआ है, ताकि रिंग को ऑपरेट करने में आसानी हो.</p>
<p>यूजर्स की सेहत पर ध्यान देने के लिए Samsung Heath ऑप्शन दिया है, जिसमें कंपनी ने कई सारे मोड डाले हैं.&nbsp;</p>
<p>गैलेक्सी रिंग को फुल चार्ज करने के बाद इसे 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं, रिंग के साथ चार्जिंग केस भी मिलेगा.</p>
<p>गैलेक्सी रिंग में वाटर रेसिस्टेंस फीचर दिया गया है, जो 100m तक पानी के दबाव को झेल सकेगी.</p>
<p><br /><img src=" /></p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>गैलेक्सी रिंग की कीमत (Galaxy Ring Price)</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग ने अपनी मोस्ट अवेटेड गैजेट गैलेक्सी रिंग से पर्दा उठा दिया है. यूजर्स काफी समय से गैलेक्सी रिंग के आने का इंतजार कर रहे थे. सैमसंग की गैलेक्सी रिंग लोगों की हैल्थ को मॉनिटर करेगी. &nbsp;इस रिंग को सैमसंग हेल्थ एप के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है. अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो गैलेक्सी रिंग 399 डॉलर (लगभग 33 हजार रुपये) में मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें; Samsung Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 हुए लॉन्च, जानें AI फीचर्स वाले इन स्मार्टवॉच की कीमत" href=" target="_self">यह भी पढ़ें; Samsung Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 हुए लॉन्च, जानें AI फीचर्स वाले इन स्मार्टवॉच की कीमत</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!