150 रुपये से भी कम में मिलेगी 20 से ज्यादा OTT Apps की सर्विस, जानें इस गज़ब प्लान की डिटेल्स

- Advertisement -



<div class="flex flex-grow flex-col max-w-full">
<div class="min-h-(20px) text-message flex flex-col items-start whitespace-pre-wrap break-words (.text-message+&amp;):mt-5 juice:w-full juice:items-end overflow-x-auto gap-2" dir="auto" data-message-author-role="assistant" data-message-id="b7f769a1-d3e4-42bf-93b1-2481e65a4dc5">
<div class="flex w-full flex-col gap-1 juice:empty:hidden juice:first:pt-(3px)">
<div class="markdown prose w-full break-words dark:prose-invert light">
<p style="text-align: justify;"><strong>Airtel’s Rs 149 Plan: </strong>आजकल पसंदीदा कंटेंट देखने के लिए OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी हो गया है. कई प्लान्स फ्री में OTT सेवाएं ऑफर कर रहे हैं, जिससे यूजर्स को अपनी मनपसंद मूवीज़ और सीरीज देखने में आसानी हो रही है. इसी में Airtel ने एक शानदार प्लान पेश किया है, जिसमें 150 रुपये से कम कीमत में 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का एक्सेस मिल रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं और किफायती दाम में शानदार OTT सेवाओं का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह 149 रुपये का प्लान आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है. इससे न सिर्फ आपको डाटा मिलेगा, बल्कि 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट भी देखने को मिलेगा.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;">Airtel का नया प्लान</h2>
<p style="text-align: justify;">भले ही टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हों, लेकिन Airtel का यह नया प्लान काफी किफायती साबित हो रहा है. Airtel ने 149 रुपये का एक नया प्लान लॉन्च किया है, जो खासतौर पर डाटा-ओनली प्लान है. इस प्लान से आप अपने करंट ऐक्टिव प्लान के साथ रीचार्ज करवा सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">प्लान के फायदे</h2>
<p style="text-align: justify;">इस 149 रुपये के प्लान में आपको 1GB अतिरिक्त डाटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी आपके करंट ऐक्टिव प्लान जितनी ही होगी. मतलब, अगर आपका ऐक्टिव प्लान 30 दिनों के लिए वैलिड है, तो इस प्लान से रीचार्ज करने पर आपको 30 दिनों के लिए 1GB अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>OTT सेवाओं का एक्सेस</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्लान के साथ आपको 30 दिनों के लिए Airtel Xstream Play का ऐक्सेस मिल जाता है. Airtel Xstream Play 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का ऑप्शन देता है. इनमें Sony LIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now, hoichoi, और ManoramaMAX जैसी सेवाएं शामिल हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्यों है यह प्लान खास?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अभी तक कई टेलिकॉम कंपनियों ने अपने फ्री OTT प्लान्स हटा दिए हैं, जिससे यूजर्स के लिए फ्री OTT वाले प्लान्स का सिलेक्शन करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में Airtel का यह प्लान यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर सामने आया है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो कम बजट में ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं और किफायती दाम में शानदार OTT सेवाओं का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह 149 रुपये का प्लान आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है. इससे न सिर्फ आपको डाटा मिलेगा, बल्कि 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट भी देखने को मिलेगा. इसलिए देर न करें और इस शानदार प्लान का लाभ उठाएं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढे़ं: <a title="Samsung Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 हुए लॉन्च, जानें AI फीचर्स वाले इन स्मार्टवॉच की कीमत" href=" target="_self">Samsung Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 हुए लॉन्च, जानें AI फीचर्स वाले इन स्मार्टवॉच की कीमत</a></strong></p>
</div>
</div>
</div>
</div>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!